बलिया में कोल्डड्रिंक से लदी ट्रेलर महिला को टक्कर मारकर पलटी,वीडियो वायरल
बलिया में गुरूवार को एक सडक हादसा होने की खबर समाने आई हैं।यहां पर नरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंटाडीह चौकी के पास तेज रफ्तार कोल्डड्रिंक लदी टेलर ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक महिला को टक्कर मारकर पलट गई।
UTTAR PRADESH
12:18 PM, Jul 17, 2025
Share:


कोल्डड्रिंक से लदी ट्रेलर पलटी सौ0 — REX भारत।
उत्तर प्रदेश।बलिया में गुरूवार को एक सडक हादसा होने की खबर समाने आई हैं।यहां पर नरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंटाडीह चौकी के पास तेज रफ्तार कोल्डड्रिंक लदी टेलर ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक महिला को टक्कर मारकर पलट गई।
शर्मनाक वीडियो आया सामने
घटना का विडियो समाने आया जिसमें देखा गया कि,जहां पर लोग हादसे के बाद कोल्डड्रिंक को लूटने में लगे हुए हैं। इस तरह की घटना के बाद लोगो के द्वारा इतने शर्मनाक व्यवहार की काफी ज्यादा निंदा की जा रही है। यह विडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।
महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
ग्रामीणों ने बताया कि,घटना के बाद लोगो ने चालक को पकडने की कोशिश की। लेकिन चालक लोगो को चकमा देकर मौके से भाग निकला। हादसे में घायल महिला को लोगो ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।
मौके पर पुलिस मौजूद
पुलिस ने बताया कि,जब उन्हे घटित घटना की सूचना मिली। तब पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने टेलर और कोल्डड्रिंक को कब्जे में लिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।