कॉग्रेस ने बिजली,पानी और खाद को लेकर लखनऊ के बीकेटी तहसील में किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील परिसर में मंगलवार को जिला कॉग्रेस कमेटी ने बिजली,पानी और खाद के मुददे पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को नामित ज्ञापन एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी को सौपा है।इसका नेतृत्व करते जिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह चौहान ने किया है।
UTTAR PRADESH
12:25 PM, Jul 22, 2025
Share:


एसडीएम को ज्ञापन सौपते जिला कॉग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील परिसर में मंगलवार को जिला कॉग्रेस कमेटी ने बिजली,पानी और खाद के मुददे पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को नामित ज्ञापन एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी को सौपा है।इसका नेतृत्व करते जिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह चौहान ने किया है।
मुफत बिजली,दोगुनी आय का वादा खोखला साबित हुआ
इस समय धान की फसल के लिए यूरिया और डीएपी खाक की बेहद जरुरत है लेकिन दुकानों और समितियों पर खाद का संकट है।किसान दर दर भटक रहा है। सहकारी समितियों पर उमस भरी गर्मी में दिन भर खडा होकर किसान बढे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर है।
राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए प्रभारी प्रमोद सिंह,संतोष,द्विवेदी,आनन्द प्रताप सिंह,नीरज तिवारी,रामपाल,किरण शर्मा,शालू गौतम और मतलूम रजा ने प्रदेश की राज्यपाल से मांग की है कि,इन मामलों पर वह प्रदेश सरकार से कहें कि खाद,बिजली उपलब्ध करवाई जाए।