Banner
Banner
Banner
क्राइम/न्यूज़/constable posted at paharpur kotwali post accused of raiding without search warrant

महिंगवा पुलिस ने बिना वारंट के घर में घुसकर दी दबिश,38 हजार की नकदी चोरी

लखनऊ के महिंगवा पुलिस का एक कारनाम शनिवार को सामने आया है। यहां पर थाने की पहाडपुर चौकी के सिपाही के साथ पुलिस टीम ने बिना किसी सर्च वारंट के हत्या का प्रयास और एससीएसटी एक्ट के मुख्य आरेापी की तलाश में एक बंद घर पर दबिश दी है। यहां पर पुलिस पर आरोप लगे है कि,पुलिस ने बिना घर मालिक के बहाने से सिपाही के माध्यम से चाभी मांगकर घर में तलाशी ली है। इस तलाशी में बेड की दराज में रखे 38 हजार रुपए चोरी

lcuknow

5:49 PM, Oct 11, 2025

Share:

महिंगवा पुलिस ने बिना वारंट के घर में घुसकर दी दबिश,38 हजार की नकदी चोरी
logo

बिना सर्च वारंट घोके से घर में घुसी महिंगवा पुलिस,38 हजार नकदी चोरी सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महिंगवा पुलिस का एक कारनाम शनिवार को सामने आया है। यहां पर थाने की पहाडपुर चौकी के सिपाही के साथ पुलिस टीम ने बिना किसी सर्च वारंट के हत्या का प्रयास और एससीएसटी एक्ट के मुख्य आरेापी की तलाश में एक बंद घर पर दबिश दी है। यहां पर पुलिस पर आरोप लगे है कि,पुलिस ने बिना घर मालिक के बहाने से सिपाही के माध्यम से चाभी मांगकर घर में तलाशी ली है। इस तलाशी में बेड की दराज में रखे 38 हजार रुपए चोरी हो गए है।

सिपाही इसी घर में आकर करता था आराम

पीडित सुशील कुमार ​मिश्रा का आरोप है कि,कभी कभी पहाडपुर चौकी पर तैनात यह सिपाही उसके भैंसामऊ स्थित आवास पर आकर ठहरता था। बृहस्पतिवार को भी उसने रात लगभग 10:37 बजे ठहरने के लिए घर की चाभी मांगी।मकान मालिक घर पर नही था इसलिए उसने पडोसी से घर की चाभी दिलावा दिया। इसके बाद जब वह अपने घर पहुंचा और बेड की दराज से 38 हजार नकदी नदारद मिली। सीसीटीवी में घर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तलाशी लेता दिखा है।

दबिश में बीकेटी पुलिस की भी ली गयी मदद

महिंगवा के सरसवा निवासी सुशील कुमार मिश्र का आरोप है कि,पुलिस ने बिना मकान मालिक की मौजूदगी के ही उनके मकान की तलाशी ली है। यह पुलिस ने नही बताया कि,कारण क्या है। उनको न तो थाने से कोई नोटिस मिली और ना ही कोई शिकायत है। सिपाही ने बहाने से उनसे चाभी मांगी है। पुलिस के पास घर के अन्दर का कोई सर्च वारंट नही था।

मकान के अंदर बराखेमपुर केस के मुख्य आरोपी के छिपे होने की थी सूचना

इस आरोप को निराधार बताते हुए प्रभारी निरीक्षक महिंगवा रामकुमार गुप्ता ने बताया कि,थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव में एक हत्या का प्रयास और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज है। जिसमें दो नामजद और 11—12 अज्ञात आरोपी है। इस केस के मुख्य आरोपी मोहित यादव के इस घर में छिपे होने की सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश दिया वहां पर बीकेटी पुलिस को भी बुलाया गया। मकान मालिक के पडोसी ने आकर ताला बंद किया है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.