निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से धर्मान्तरण कराया जा रहा था। बताय जा रहा है कि,अनुसूचित जाति के लोगो को लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था। धर्मपरिवर्तन करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरगना अपनी जमीन पर सभा स्थल बनाकर धर्मपरिवर्तन कराता था। सरगना बपतिस्मादेकर अनुसूचित जाति की महिलाओ व बच्चो का धर्मपरिवर्तन कराया जाता था।
lucknow
3:56 PM, Sep 28, 2025
Share:


धर्मपरिवर्तन करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से धर्मान्तरण कराया जा रहा था। बताय जा रहा है कि,अनुसूचित जाति के लोगो को लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था। धर्मपरिवर्तन करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरगना अपनी जमीन पर सभा स्थल बनाकर धर्मपरिवर्तन कराता था। सरगना बपतिस्मादेकर अनुसूचित जाति की महिलाओ व बच्चो का धर्मपरिवर्तन कराया जाता था। इस मामले को लेकर डीसीपी निपुण अग्रवाल व एडीसीपी रल्लापल्ली वसंथ कुमार के मार्गदर्शन व एसीपी रजनीश वर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने धर्मान्तरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो कि,एक बडी बात है।