सहकारिता विभाग ने खाद की बोरियों पर दोहरी मुहर लगाने का लिया फैसला
किसानो की परेशानियो को देखकर सहकारिता विभाग ने खाद की बोरियों पर दोहरी मुहर लगाने का फैसला लिया है ।कालाबाजारी, तस्करी और घटिया खाद पर तुरंत कार्रवाई होगी।यूपी को आपरेटिव फेडरेशन की गोदाम में खाद पहुंचते ही पहली मुहर लगेगी।किसानों को आसानी से पता चलेगा किस समिति से खाद ली गई।गोदाम और समिति की जिम्मेदारी स्पष्ट प्रमाणों के साथ तय की जाएंगी।
lucknow
12:12 PM, Aug 30, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। किसानो की परेशानियो को देखकर सहकारिता विभाग ने खाद की बोरियों पर दोहरी मुहर लगाने का फैसला लिया है ।कालाबाजारी, तस्करी और घटिया खाद पर तुरंत कार्रवाई होगी।यूपी को आपरेटिव फेडरेशन की गोदाम में खाद पहुंचते ही पहली मुहर लगेगी।किसानों को आसानी से पता चलेगा किस समिति से खाद ली गई।गोदाम और समिति की जिम्मेदारी स्पष्ट प्रमाणों के साथ तय की जाएंगी।सहकारिता आयुक्त योगेश कुमार ने के द्वारा निर्देश जारी किए गया है। उन्होने किसानो की दिक्कतो को देखते उनके लिए एक्शन लिया है। ताकि,किसान को खाद अच्छे तरीके से मिल सके। जिससे किसानो को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा,जिलों के सहायक निबंधकों और पीसीएफ निदेशक को आदेश दिया गया है कि,किसानों तक सही और सुरक्षित खाद पहुंचाने की नई व्यवस्था लागू होने चहिए। इस फैसला को लेकर किसान के चेहरे पर फिर से खुशी खिली हुई है।