देशी शराब की दुकान के पीछे खाली प्लाट में मिला कॉस्मेटिक दुकानदार का शव
चन्द्रिका देवी रोड पर हाजीपुर के पास देशी शराब की दुकान के पीछे शुक्रवार की शाम लगभग साढे चार बजे एक शव पाया गया। मृतक हाजीपुर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मन्नू सिंह है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UTTAR PRADESH
3:36 PM, Jun 27, 2025
Share:


मृतक मन्नू सिंह जिनका शव देशी शराब की दुकान के पीछे प्लाट में पाया गया सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित चन्द्रिका देवी रोड पर हाजीपुर के पास देशी शराब की दुकान के पीछे शुक्रवार की शाम लगभग साढे चार बजे एक शव पाया गया। मृतक हाजीपुर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मन्नू सिंह है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी मुन्नी सिंह का आरोप है कि उनके पति के चेहरे और नाक पर चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि उनको घसीटकर वहां डाला गया है।वह शराब पीने के आदी थे।
पत्नी संग चलाते थे कॉस्मेटिक की दुकान
एयरफोर्स रोड पर कॉस्मेंटिक दुकान संचालक मुन्नू सिंह की पत्नी मुन्नी सिंह ने बताया कि दोपहर के समय उनको एक रिक्शा वाले ने सूचित किया कि,मन्नू सिंह चन्द्रिका देवी रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान के पीछे एक खाली प्लाट में पडे है। इसके बाद वह दोनो बेटियों लक्ष्मी और मीनाक्षी से साथ मौके पर पहुंची। वहां पर उनके चेहरे और नाक पर चोट दिख रही थी। उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने उनको घसीटकर वहां तक पहुंचाया है।
मृतक शराब पीने का था आदी
उनके पति शराब पीने के आदी थे वह कल शाम से नही आए थे। शराब पीकर यहां वहां रुक जाते थे इसलिए कोई आशंका नही थी। परिवार में पत्नी मुन्नी सिंह दो बेटियां लक्ष्मी और मीनाक्षी है। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय सिंह ने बताया कि,शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।