वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/customer attacked and beaten at ola service center in gudamba area video goes viral huge anger among people

गुडम्बा क्षेत्र के ओला सर्विस सेंटर पर कस्टमर की दौड़ा— दौड़ा की गई पिटाई,वीडियो वायरल,लोगो में भारी आक्रोश

लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित ओला सर्विस सेंटर पर शनिवार को एक मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर सर्विस सेंटर के कई कर्मचारियों ने स्कूटी लेने आए ग्राहकों को दौड़ा-दौड़ाकर बेहद ही बुरी तरह से पीटा है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी ये वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगीग जताई जा रही है।

lcuknow

7:23 PM, Nov 15, 2025

Share:

गुडम्बा क्षेत्र के ओला सर्विस सेंटर पर कस्टमर की दौड़ा— दौड़ा की गई पिटाई,वीडियो वायरल,लोगो में भारी आक्रोश
logo

गुडम्बा क्षेत्र के ओला सर्विस सेंटर पर कस्टमर की दौड़ा— दौड़ा की गई पिटाई सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित ओला सर्विस सेंटर पर शनिवार को एक मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर सर्विस सेंटर के कई कर्मचारियों ने स्कूटी लेने आए ग्राहकों को दौड़ा-दौड़ाकर बेहद ही बुरी तरह से पीटा है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी ये वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगीग जताई जा रही है। लोगो का आरोप है कि, यह कोई पहली बार नहीं है, सर्विस सेंटर में आए दिन ग्राहकों के साथ इसी तरह की बदसलूकी, धमकी देना और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन तब भी स्थानीय पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी एक्शन नही लिया जाता है। लोगो को ऐसे हालतो मे सांस लेने भी मुश्तिल हो गया है।

कस्टमर अपनी स्कूटी की शिकायत लेकर पहुंचा सर्विस सेंटर, हुई खातेदारी

सोशल मी​डियो में वायरल वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि,किस तरह ओला सर्विस सेंटर ने अपने कस्टमर की दौड़ा— दौड़ा कर खातेदारी कर रही है। यह कैसा काम किया जा रहा है। जिससे लोगो का जीना हराम हो गया है। बताया जा रहा है कि, कस्टमर अपनी स्कूटी की शिकायत लेकर सर्विस सेंटर पहुंचा था। जहां कस्टमर के साथ ऐसा सलूक हुआ। कस्टमर भगवान के रूप मे हर एक दुकानदार के लिए होता है। लेकिन यहां पर उल्टा ही देखने को मिल रहा है। भगवान स्वरूप कस्टमर को इतनी बेहरमी से दौडा — दौडाकर मारा गया है कि,उन लोगो के अंदर बहुत ही डर बैठ चुका है। इस घटना को लेकर सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दे दी है। उनको यही लगाता है कि,उनको कुछ भी करने की छूट मिल चुकी है। उनका कोई कुछ नही बिगाड सकता है।

कानून प्रशासन क्यों बैठा है मौन ?

गुडम्बा पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी कार्यवाही नही की गई है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा कानून प्रशासन पर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे है। इस मामले को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दे रहा है। पुलिस के द्वारा इस मामले पर मौन होने की वजह से पुलिस की लापरवाही सामने आयी है। आरोप है कि,पुलिस की मेहरबान की वजह से ओला सर्विस सेंटर के द्वारा इस तरह की हरकत हो अंजाम दिया जा रहा है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.