Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/daggamar vehicles fill in front of traffic police when madianv flyover from engineering college 20250721 606

इं​जीनियरिंग कॉलेज से मडियांव फलाईओवर उतरने पर ट्रैफिक पुलिस के सामने सवारी भरते है डग्गामार वाहन

लखनऊ शहर के अन्दर वीवीआईपी इलाकों में यातायात व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस ने बेशक सही कर रखी हो,लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज से सीतापुर रोड पर मडियांव फलाईओवर उतरते ही ट्रैफिक व्यवस्था की असलियत सामने आ जाती है। यहां पर डग्गामार वाहन,पिकप और बसें सीतापुर,लखीमपुर,शाहजहांपुर,मेरठ,बरेली के लिए सवारियों को सड़क पर जाम लगाकर भरते है। सड़क के बीच खडी बसों के चालक परिचालक किसी भी कार्यवाही से बेपरवाह अपनी बस में सवारियां ठूंसते रहते है।

UTTAR PRADESH

10:05 AM, Jul 21, 2025

Share:

इं​जीनियरिंग कॉलेज से मडियांव फलाईओवर उतरने पर ट्रैफिक पुलिस के सामने सवारी भरते है डग्गामार वाहन
logo

मडियांव फलाईओवर उतरते ही डग्गामार वाहनो से अस्त—व्यस्त ट्रैफिक सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ शहर के अन्दर वीवीआईपी इलाकों में यातायात व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस ने बेशक सही कर रखी हो,लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज से सीतापुर रोड पर मडियांव फलाईओवर उतरते ही ट्रैफिक व्यवस्था की असलियत सामने आ जाती है। यहां पर डग्गामार वाहन,पिकप और बसें सीतापुर,लखीमपुर,शाहजहांपुर,मेरठ,बरेली के लिए सवारियों को सड़क पर जाम लगाकर भरते है। सड़क के बीच खडी बसों के चालक परिचालक किसी भी कार्यवाही से बेपरवाह अपनी बस में सवारियां ठूंसते रहते है।

ट्रैफिक​ पुलिस के सामने ही चलता है यह सिलसिला

लखीमपुर खीरी के रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि,मजबूरी में इन वाहनों में बैठना पडता है।सवारियां जल्दी और सस्ते किराए की वजह से इनमें बैठती है।लेकिन इसके बाद  यह डग्गामार वाहन ठूंसठूंस कर सवारियां भरने के बाद ही चलते है। कई बार तो सवारियों में मारपीट तक हो जाती है।लेकिन वाहन चालक से केवल अपने किराए से मतलब है। पुलिस के सामने ही डग्गामार वाहन सवारियां भरते है लेकिन...जब कभी आरटीओ का अभियान चलता है तभी कुछ राहत मिलती है।

मडियांव से लेकर इटौंजा तक डग्गामार वाहनों की मनमानी

आईआईएम चौराहा,भिठोली,सेवा हॉस्प्टिल,छठामील,अस्ती क्रासिंग,चन्द्रिका देवी रोड तिराहा,भैंसामउ,इटौजा थाना चौराहा यह ऐसी जगहें है जहां पर इन डग्गामार वाहनों का आतंका है। इनकी मनमानी के आगे पुलिस कार्यवाही शून्य है। यही लापरवाही कभी कभी बडे हादसे का कारण बन जाती है।

ट्रैफिक और सिविल पुलिस है तैनात

एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने बताया कि, सर्किल में प्रमुख चौराहों पर पुलिस की डयूटी रहती है। जाम से निपटने के लिए शाम को प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारी भी राउण्ड करते है।अगर किसी जगह पर जाम लगता है ऐसा करने वाले वाहन चालों पर कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.