Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/daughter was sending pornographic messages and photos pressure to withdraw case case registered again 20250715 573

बेटी को भेज रहा था अश्लील मैसेज और फोटो,केस वापस लेने का दबाव,दोबारा केस दर्ज

लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में नाबालिक किशोरी को हवाटसएप पर धमकी भरे मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता का आरोप है कि पहले आरोपी आकाश सिंह ने धमकी भरे मैसेज भेजे। इसके बाद फिर अश्लील फोटो भेजने लगा। आरोपी की हरकत से परेशान किशोरी ने 1090 पर शिकायत करके पूरी घटना बतायी। बीते शनिवार रात को भी आरोपी आकाश ने फोन करके धमकाया।

UTTAR PRADESH

1:06 PM, Jul 15, 2025

Share:

बेटी को भेज रहा था अश्लील मैसेज और फोटो,केस वापस लेने का दबाव,दोबारा केस दर्ज
logo

के केस में जेल जाने के बाद भी न सुधरा आरोपी,फिर भेजने लगा अश्लील फोटो और मैसेज स्केच सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में नाबालिक किशोरी को हवाटसएप पर धमकी भरे मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता का आरोप है कि पहले आरोपी आकाश सिंह ने धमकी भरे मैसेज भेजे। इसके बाद फिर अश्लील फोटो भेजने लगा। आरोपी की हरकत से परेशान किशोरी ने 1090 पर शिकायत करके पूरी घटना बतायी। बीते शनिवार रात को भी आरोपी आकाश ने फोन करके धमकाया।

दो साल पहले आकाश पर दर्ज है पॉक्सो का केस

पिछले कई वर्षो से आकाश ठाकुर उसकी बेटी का शोषण कर रहा है। पिता ने बताया कि,वर्ष 2023 में आरोपी आकाश पर पाक्सों की धारा में एक केस बीकेटी थाने पर दर्ज करवाया गया। लेकिन इधर पिछले तीन माह से फिर से उसने मेरी बेटी को परेशान कर रहा है।

सफेद ​स्विफट कार से काले सीसे और अधिवक्ता लिखकर घूमता है आरोपी

आरोपी आकाश सफेद रंग की स्विफट कार में काले सीसे लगाकर घूमता है। उसकी कार पर अधिवक्ता लिखा हुआ है। वह अक्सर कार से हूटर बजाता हुआ चलता है। आरोपी बेटी को धमकी देता है कि पुलिस मेरा कुछ नही बिगाड सकती है। आरोपी मेरे भाइयों को जान से मारने की धमकी देता है और पुराने केस में सुलह करने का दबाव बनाता है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.