Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/daughters should not hesitate to complain

पुलिस से शिकायत करने में बेटियां न करें संकोच

मुख्यमंत्री योगी ने शारदीय नवरात्रि के साथ उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के पांचवें फेज की शुरुआत की है। मात्र शक्ति की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए यूपी पुलिस इस अभियान को गांव गांव गली गली धार दे रही है ।

lucknow

8:50 AM, Sep 23, 2025

Share:

पुलिस से शिकायत करने में बेटियां  न करें संकोच
logo

बख्शी का तालाब के भौली गांव में मिशन शक्ति के फेज पांच अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच यूपी पुलिस सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी ने शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें फेज की शुरुआत कर दी है। इसके साथी ही यूपी पुलिस ने इस अभियान को रफ्तार दिया है ।बख्शी का तालाब में मिशन शक्ति अभियान के पांचवे फेज में सोमवार को भौली और देवरी रुखारा गांव में महिलाओं की चौपाल लगी। यहां पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,महिला थाना प्रभारी बीकेटी मेनका सिंह की अगुवाई में गांव की किशोरियों और महिलाओं ने यह जाना कि,सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन का प्रयोग करके किस प्रकार से पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही इस चौपाल में महिला पुलिस कर्मियों ने किशोरियों और महिलाओं से उनकी समस्याओं को लेकर आपस में चर्चा भी किया।

Img

प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय सिंह साइबर अपराध और उससे बचने के तरीके बताते हुए  सौ0 RExभारत

खुलकर बोलें,न करें संकोच,पुलिस आरोपियों से करेगी पूंछताछ

इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि,मोबाइल फोन पर ओटीपी मांगने वालों से सावधान रहें। किसी के बहकावे में न आएं वरना आपका बैंक एकाउंट खाली हो जाएगा। किशोरियां किसी बात से परेशान होती है तो वह अपने पिता मां भाई के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचाएं। अगर यह भी नही कर सकती है तो 1090 अथवा 112 पर शिकायत करें। हम पूछतांछ आपसे नही आरोपी से करेंगे।

Img

महिला थाना प्रभारी बीकेटी महिला थाना मेनका सिंह विभिन्न हेल्प्लाइन की जानकारी देती हुई  सौ0 RExभारत

महिलाओं की सुरक्षा हेल्पलाइन बनी मददगार

महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह ने कहा कि,सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई प्रकार की हेल्पलाइन चला रही है। जिसमें 112,1090,102 इन हेल्पलाइन से वह सरकार और पुलिस से सुविधा पा सकती है। एसआई अन्नू देवी ने महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं जिसमें पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, दहेज हिंसा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मेगा स्वावलंबन कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी औ सवालों के जवाब दिए।

Img

भौली गांव की महिलाओं से आमने—सामने बातचीत करती पुलिस टीम सौ0 RExभारत

पुलिस से डरे नहीं अपनी बात कहें

एसआई नेहा कुमारी ने 1090 सहित विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए कहा कि,पुलिस सहयोग के लिए है पुलिस से डर और दूरी नही बल्कि समस्याओं के निस्तातरण के लिए दोस्ती करें। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भौली सभासद आशू और अजय महराज के साथ,भौली और देवरी रुखारा गांव की महिलाएं और एस आई शेष मनी मिश्रा,अभिमन्यु सिंह,महिला कॉस्टेबल सरिता पाल,सलमा बानो, रुबी,ज्योति सिंह,सीमा कुमारी के साथ देवरी रुखारा गांव की लगभग 250 किशोरियां और महिलाएं शामिल हुई।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.