मड़ियावं थाना क्षेत्र में फंसी के फंदे से लटका मिला शव,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के मड़ियावं थाना क्षेत्र में शुकवार सुबह करीब पांच बजे युवक द्वारा आत्माहत्या की गई है। बताया जा रहा है कि,मृतक 41 वर्षीय अविनाश त्रिपाठी निवासी हनुमंतपुरम ने प्रधान मार्केट में दुकान के पास कपड़े का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इस तरह युवक के द्वारा आत्माहत्या करने के मामले को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगो के बीच यह विषय तेजी से चर्चा में बना हुआ है।
lucknow
11:49 AM, Oct 17, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मड़ियावं थाना क्षेत्र में शुकवार सुबह करीब पांच बजे युवक द्वारा आत्माहत्या की गई है। बताया जा रहा है कि,मृतक 41 वर्षीय अविनाश त्रिपाठी निवासी हनुमंतपुरम ने प्रधान मार्केट में दुकान के पास कपड़े का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इस तरह युवक के द्वारा आत्माहत्या करने के मामले को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगो के बीच यह विषय तेजी से चर्चा में बना हुआ है।
घटनास्थल पर परिजन मौजूद
पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि,कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,फंसी के फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। शव की हालत को देखते हुए अंदाजा लगया जा रहा है कि,युवक के द्वारा स्टील की रेलिंग में कपड़े का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली गई है। पुलिस ने युवक के परिजनो को पूरे मामले की सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन रोते हुए पहुंचे। परिजनो को रो—रोकर हाल बेहाल हो गया है।
यवुक की मौत ने किया सबको हैरान
मृतक की पत्नी से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। युवक की मौत को लेकर सभी के मन में यही सवाल है कि,सच में क्या यह आत्माहत्या का मामला है या फिर किसी की सोची -समझी सदिश है। अगर युवक ने आत्माहत्या की भी है तो ऐसी कौन — सी वजह से होगी। जिसकी वजह से युवक ने मौत को गले लगाना जरूरी समझा होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैै। अभी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।