मड़ियांव के भिठोली रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला शव,पुलिस जांच में जुटी
मड़ियांव के भिठोली रेलवे क्रॉसिंग के पास शव बरामद किया गया है। लोगो के बीच इस तरह से शव मिलने से हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,निजी कार चालक नवनीत बाजपेई का शव पाया गया है। जिसको लेकर पता चला है कि,नवनीत पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई के निजी ड्राइवर थे। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में बवाल कट रहा है। लोगो के मन में यही सवाल है कि,आखिर किसने युवक की हत्या की होगी।
lucknow
12:34 PM, Oct 12, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ । मड़ियांव के भिठोली रेलवे क्रॉसिंग के पास शव बरामद किया गया है। लोगो के बीच इस तरह से शव मिलने से हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,निजी कार चालक नवनीत बाजपेई का शव पाया गया है। जिसको लेकर पता चला है कि,नवनीत पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई के निजी ड्राइवर थे। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में बवाल कट रहा है। लोगो के मन में यही सवाल है कि,आखिर किसने युवक की हत्या की होगी। आरोपी इतना शातिर कि,हत्या करने के बाद युवक को कार मे रखकर मौके से फरार हो गया।
घर वालों ने नहीं दी कोई तहरीर
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस के द्वारा युवक की मौत को लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी फिलहाल घटना से संबंधित घर वालों ने कोई तहरीर नही दी है। पुलिस का कहना है कि,रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की असली वजह सामने आएंगी।