लखनऊ के सैरपुर में पुलिया के नीचे मिला शव,मृतक था नशे का आदी
लखनऊ के सैरपुर इलाके में सोमवार की सुबह सात बजे एक युवक का शव पाया गया। मृतक सैरपुर बाजार के पास पुलिया के नीचे पानी पडा था। राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी सैरपुर मनोज कुमार ने बताया कि,मृतक बीकेटी के भौली गांव का रहने वाला है। 28 वर्षीय मृतक संजय स्मैक,शराब सहित सभी प्रकार के नशे आदी था और दिव्यांग था।
UTTAR PRADESH
8:42 AM, Jul 21, 2025
Share:


मृतक संजय के शव को पोस्टमार्टम के भेजने की तैयारी में पुलिस सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सैरपुर इलाके में सोमवार की सुबह सात बजे एक युवक का शव पाया गया। मृतक सैरपुर बाजार के पास पुलिया के नीचे पानी पडा था। राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी सैरपुर मनोज कुमार ने बताया कि,मृतक बीकेटी के भौली गांव का रहने वाला है। 28 वर्षीय मृतक संजय स्मैक,शराब सहित सभी प्रकार के नशे आदी था और दिव्यांग था। उसकी पत्नी मूकबधिर थी जो अब उसके साथ नही रहती है।
आशियाना में कार बाजार संचालक ने लगाया फंदा,मौत
लखनऊ,आशियाना के औरंगाबाद जागीर के रहने वाले 45 वर्षीय सत्येंद्र सिंह सोढ़ी नई—पुरानी कार बेंचने और खरीदने का काम करते हे।रविवार रात उनकी पत्नी बलजीत कौर एवं बेटा सनी किसी काम से घर से बाहर थे। देर रात घर वापस पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। उनके पिता सत्येन्द्र मकान के निचले हिस्से में न थे। सनी दौडकर उपर गया तो वहां स्टोर में पिता का शव कुंडे से शाल के सहारे लटका पाया गया। आशियाना पुलिस ने बताया कि,पूछतांछ में पता चला व्यापार न चलने की वजह से का काफी डिप्रेशन में रह रहे थे।