लखनऊ के हुसैनगंज सदर क्षेत्र में नाले में गिरे 7 साल के मासूम वीर का शव बरामद
लखनऊ के हुसैनगंज सदर क्षेत्र में नाले में गिरे 7 साल के मासूम वीर का शव आखिरकार मिल गया।लगातार 18 घंटे तक चली खोजबीन के बाद नगर निगम, गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने 1090 चौराहे से पहले नाले में बच्चे को ढूंढ निकाला।बीते दिन खेलते समय वीर नाले में गिर गया था, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। रातभर चले सर्च ऑपरेशन में इमरजेंसी लाइट जाल और जेसीबी की मदद ली गई । लेकिन सफलता नहीं मिली।
lucknow
2:37 PM, Sep 18, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के हुसैनगंज सदर क्षेत्र में नाले में गिरे 7 साल के मासूम वीर का शव आखिरकार मिल गया।लगातार 18 घंटे तक चली खोजबीन के बाद नगर निगम, गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने 1090 चौराहे से पहले नाले में बच्चे को ढूंढ निकाला।बीते दिन खेलते समय वीर नाले में गिर गया था, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। रातभर चले सर्च ऑपरेशन में इमरजेंसी लाइट जाल और जेसीबी की मदद ली गई । लेकिन सफलता नहीं मिली। आज सुबह 18 घंटे बाद टीम को सफलता मिली।मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और नगर निगम टीम तैनात है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।