बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ के किनारे खून से लतपथ युवक का शव बरामद,पुलिस जांच में जुटी
बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ के किनारे खून से लतपथ अवस्था में युवक का शव पड़ा पाया गया। इस तरह त्यौहार की खुशियो के बीच शव के मिलने की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल गया है। युवक का मिलने को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। आखिर किस के द्वारा युवक की हत्या की गई। जहां पर तरफ लोग दिपावली को लेकर बेहद ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
lucknow
2:13 PM, Oct 19, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ के किनारे खून से लतपथ अवस्था में युवक का शव पड़ा पाया गया। इस तरह त्यौहार की खुशियो के बीच शव के मिलने की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल गया है। युवक का मिलने को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। आखिर किस के द्वारा युवक की हत्या की गई। जहां पर तरफ लोग दिपावली को लेकर बेहद ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वही दूसरी ओर ऐसी घटनाओ की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो जाता है।
देर रात हुई घटना से क्षेत्र में बना दहशत का माहौल
युवक की हत्या को लेकर ग्रामीणों में के द्वारा चर्चा हो रही है कि,युवक के साथ लूट — पाट की घटना के बाद हत्या की गई है। ग्रामीणो के द्वारा बताया जा रहा है कि,चोरी की बढती घटनाओ के बीच ,युवक बीती रात को अपने घर लौट रहा था और शायद चोरो के आतंक का शिकार हो गया। बेहद ही दुख की बात है कि,जहां पर दिपावली के दीपक से लोगो के घर मे उजाला आएगा। वही दूसरी ओर युवक घर पर मातम छाया हुआ है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
ग्रामीणो के द्वारा घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। युवक की मौत की वजह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। उसी के दौरान पर कार्यवाही की जाएंगी।