लखनऊ बीकेटी में आउटर रिंग रोड़ किनारे मानपुर लाल गांव के पास मिला कंटेनर चालक का शव
लखनऊ के बीकेटी थाना इलाके में मानपुर लाला गांव के पास शुक्रवार को लगभग साढे तीन बजे रिंग रोड की सर्विस लेन किनारे एक शव पाया गया है। शव मिलने की सूचना पर एसआई अभिमन्यु ने टीम के साथ शव की जांच पडताल करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने बताया कि मृतक कंटेनर चालक मुकेश है और वह गोपालगंज बिहार का रहने वाला है।
UTTAR PRADESH
3:20 PM, Aug 1, 2025
Share:


घटना स्थल मानपुर लाल गांव के पास जांच करती पुलिस by RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बीकेटी थाना इलाके में मानपुर लाला गांव के पास शुक्रवार को लगभग साढे तीन बजे रिंग रोड की सर्विस लेन किनारे एक शव पाया गया है। शव मिलने की सूचना पर एसआई अभिमन्यु ने टीम के साथ शव की जांच पडताल करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने बताया कि मृतक कंटेनर चालक मुकेश है और वह गोपालगंज बिहार का रहने वाला है।
नेपाल बार्डर सोनौली से जा रहा उत्तरा खण्ड
पुलिस की जांच में पता चला है कंटेनर चालक सौनौली से उत्तराखण्ड रुद्रपुर कंटेनर लेकर जा रहा था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि,मृतक शराब और गांजा का अत्याधिक सेवन करता था। मानपुर लाला गांव के पास आउटर रिंग रोड सर्विस लेन किनारे जहां पर इसका शव मिला है। संभत:उसने शराब और गांजा का अधिक सेवन कर लिया। इसके बाद पानी न मिलने से उसकी मौत हो गयी।उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नही पाए गए है।
शव से 300 मीटर दूर मिला कंटेनर
पुलिस ने बताया कि,चालक के शव से लगभग 300 मीटर की दूरी पर इसका खाली कंटेनर भी मिला है। उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर परिवार में मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी गयी है।अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नही है।