कमरे में रस्सी से लटका मिला युवक का शव,लखनऊ के तालकटोरा की घटना
लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में राजाजीपुरम डबल पुलिया के पास अपने घर में युवक के फांसी लगाकर सुसाइड करने की घटना सामने आयी है। इस मामले को लेकर तेजी से लोगो के बीच चर्चा हो रही है। दीवाली की शुखियो के बीच इस युवक के द्वारा फंसी लगने को लेकर पूरे इलाके मे सनसनी का माहौल हो गया है। यही सवाल लोगो को परेशान कर रहा है कि,आखिर ऐसी कौन — सी वजह रही होगी।
lucknow
2:59 PM, Oct 23, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में राजाजीपुरम डबल पुलिया के पास अपने घर में युवक के फांसी लगाकर सुसाइड करने की घटना सामने आयी है। इस मामले को लेकर तेजी से लोगो के बीच चर्चा हो रही है। दीवाली की शुखियो के बीच इस युवक के द्वारा फंसी लगने को लेकर पूरे इलाके मे सनसनी का माहौल हो गया है। यही सवाल लोगो को परेशान कर रहा है कि,आखिर ऐसी कौन — सी वजह रही होगी। जिसकी वजह से युवक ने दुनिया छोडने का फैसला किसी को बिना बताए किया।
डाक्टरो ने जांच के बाद युवक कर दिया मृत घोषित
मृतक की पहचान 40 वर्षीय आशु शंकर बाजपेई के रूप मे सामने आयी है जिसने अपने घर पर फंसी के फंदे से लटक कर आत्माहत्या कर ली। परिवालो ने जब देखा कि,यवुक फंसी के फंदे से लटक रहा है। तब परिजनो के द्वारा अफरा — तफरी मच गई। परिजन ने युवक को जल्द से जल्द रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन वहां पर डाक्टरो के द्वारा युवक की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत की खबर को सुनकर परिलनो का रो—रोकर हाल बुरा हो गया।
सुसाइड की वजह का कोई सबूत नही
परिजनो के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनो से युवक की मौत को लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि,युवक के द्वारा कोई भी ऐसा सबूत नही मिला है। जिससे पता लगाया जा सके कि,युवक ने आत्माहत्या क्यो की। युवक की मौत को लेकर अभी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई।

