पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव,चिनहट क्षेत्र की घटना
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र मे गुरूवार की सुबह टाटा मोटर्स के गेट के बगल में सड़क किनारे लगे पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटक पाया गया है। इस घटना को लेकर लोगो के बीच हडकंप मचा हुआ है। इलाके युवक का शव मिलने से तेजी से चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि,इन दोनो क्षेत्र में कई लोगो की सुसाइड करने की सूचना सामने आयी है।
lucknow
1:42 PM, Oct 30, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र मे गुरूवार की सुबह टाटा मोटर्स के गेट के बगल में सड़क किनारे लगे पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटक पाया गया है। इस घटना को लेकर लोगो के बीच हडकंप मचा हुआ है। इलाके युवक का शव मिलने से तेजी से चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि,इन दोनो क्षेत्र में कई लोगो की सुसाइड करने की सूचना सामने आयी है। जिसको लेकर सनसनी का माहौल हो गया है।
मृतक के पास मिले साक्ष्य के आधार पर हुई पहचान
घटना की सूचाना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र स्थित बकसपुर गांव निवासी 27 वर्षीय रंजीत यादव पुत्र जिया लाल यादव के रूप में हुई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी मौत को खुलासा
बताया जा रहा है कि, उन्होने मामले की छानबीन कर युवक को डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही के अनुसार उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही युवक की मौत का राज खुलेगा। अभी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

