Banner
Banner
Banner
क्राइम/न्यूज़/dead body of a young man recovered from neem tree outside bhikharipur village of mahingwa police station area

महिंगवा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में युवक ने किया सुसाइट

महिंगवा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां पर युवक के द्वारा नीम के पेड़ से लटककर सुसाइट किया गया है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में लोगो के बीच कोहराम मचा हुआ हैं। ग्रामीगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,युवक का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटका पाया गया है। शव को देखते ही लोगो के पैरो के नीचे से जमीन खीसक गई।

lucknow

12:31 PM, Oct 4, 2025

Share:

महिंगवा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव  में युवक ने किया सुसाइट
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

त्तर प्रदेश।लखनऊ। महिंगवा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां पर युवक के द्वारा नीम के पेड़ से लटककर सुसाइट किया गया है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में लोगो के बीच कोहराम मचा हुआ हैं। ग्रामीगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,युवक का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटका पाया गया है। शव को देखते ही लोगो के पैरो के नीचे से जमीन खीसक गई। इस तरह से शव के मिलने से गांव के लोग के द्वारा युवक की मौत पर कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे है। ग्रामीणो ने युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को दी सूचना

ग्रामीणों के द्वारा युवक के शव मिलने के बाद कई बाते की जा रही है। लोगो के बीच तो यही चर्चा हो रही है कि,किसी ने युवक को मार के यह पर दिखावे लिए लटका दिया है ताकि,सबको लगे कि,यह सुसाइड का मामला है। वही दूसरी और यह विषय भी चर्चा में बना हुआ है कि,अगर युवक के द्वारा सुसाइड की गई है तो ऐसी कौन — सी वजह होगी कि,युवक ने ऐसा कदम उठाया होगा। अभी फिलहाल युवक के शव को देखकर अंदाजा लगया जा रहा है कि,युवक ने आत्माहत्या किया है।

गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटककर युवक ने मौत को लगाया गले

पुलिस ने बताया कि,उनको सूचना मिली कि,महिंगवा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के बाहर नीम के पेड से एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस के द्वारा युवक की पहचान 26 वर्षीय महेंद्र यादव के रूप में की गई हैं। जिसका शव गमछे के सहारे लटका पाया गया है।पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब युवक की मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.