इंद्रप्रस्थ नगर के नाले में उतराता मिला युवक का शव
लखनऊ।इंद्रप्रस्थ नगर के नाले में युवक का शव उतराता पाया गया इस तरह का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगो ने जब युवक के शव को इस तरह देखा तब उन्होने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुनिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच — पडताल में जुट गई। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्षीय युवक की बताई जा रही है और युवक की कई दिनों पुरानी बॉडी बताई जा रही है।
lucknow
7:14 PM, Sep 20, 2025
Share:


इंद्रप्रस्थ नगर के नाले में उतराता मिला युवक का शव सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।इंद्रप्रस्थ नगर के नाले में युवक का शव उतराता पाया गया इस तरह का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगो ने जब युवक के शव को इस तरह देखा तब उन्होने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुनिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच — पडताल में जुट गई। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्षीय युवक की बताई जा रही है और युवक की कई दिनों पुरानी बॉडी बताई जा रही है।स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।