बंथरा क्षेत्र में सडक किनारे एक अज्ञात युवक का शव. बरामद,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियो में बरामद किया गया है। इस तरह से शव मिलने से लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। रहगीरो के द्वारा इस तरह युवक का शव मिलने पर बताया जा रहा है कि,युवक की हत्या की गर्ई और फिर उसको ऐसे सडक किनारे डाल दिया गया है। ताकि,लोगो को लगे कि,यह सुसाइड का मामला है।
lucknow
12:19 PM, Oct 27, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश । लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियो में बरामद किया गया है। इस तरह से शव मिलने से लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। रहगीरो के द्वारा इस तरह युवक का शव मिलने पर बताया जा रहा है कि,युवक की हत्या की गर्ई और फिर उसको ऐसे सडक किनारे डाल दिया गया है। ताकि,लोगो को लगे कि,यह सुसाइड का मामला है। रहगीरो ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।
लोगो के बीच सनसनी फैली हुई
पुलिस ने बताया कि,जब उनको सूचना मिली है कि,सडक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पडा मिला है। तब पुलिस तुरंत घटनास्थल पर मौजूद हुई। घटना को लेकर घटनास्थल पर लोगो की लंबी भीड लगी हुई थी। जिसको लेकर पुलिस ने मामले को शांत करवाया और शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी मची हुई है। अभी तक युवक की पहचान सामने नही आयी है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

