लापता युवती का शव दूसरे दिन घर के पीछे मिला,लखनऊ के काकोरी की घटना
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक लापता युवती का शव उसके घर के पिछवाड़े तालाब में बरामद हुआ है। काकोरी पुलिस के मुताबिक युवती रेनू बुधवार की शाम से लापता थी। परिवारी जन उसकी खोज कर रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर घटना का पर्दाफाश करेगी।
lcuknow
4:14 PM, Dec 4, 2025
Share:


लापता युवती का शव दूसरे दिन घर के पीछे मिला सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक लापता युवती का शव उसके घर के पिछवाड़े तालाब में बरामद हुआ है। काकोरी पुलिस के मुताबिक युवती रेनू बुधवार की शाम से लापता थी। परिवारी जन उसकी खोज कर रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर घटना का पर्दाफाश करेगी।
पिता बोले,युवती को आते थे मिर्गी के दौरे
काकोरी के जेहटा गांव निवासी पिता लक्ष्मण ने बताया कि,बुधवार शाम से उनकी बेटी की कोई खबर नही थी। जिसके बाद उन्होने ने उसको हर एक घर पूछा,लेकिन उसकी कोई भी खबर नही मिली। फिर अगली सुबह घर के पीछे से उसका शव पाया गया। वह मिर्गी के दौरे से परेशान रहती थी। कई बार उसको दौरा पड़ चुका था। इसलिए घर वाले विशेष ध्यान रखते थे। लेकिन वह तालाब तक कैसे पहुंची,वह यह बात नही जानते है।
बेटी और बेटियों में सबसे बड़ी थी रेनू
लक्ष्मण के परिवार में रेनू सबसे बड़ी थी। बाकी तीन बहने और दो बेटे सबसे छोटे थे। मजदूरी परिवार के भरण पोषण का जरिया था। पिता किसी प्रकार की आशंका से इनकार किया है। उनका कहना है किसी से कोई बैर नही था। पुलिस को शिकायत दी है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी रेनू की मौत का राज
तालाब के पानी 26 वर्षीय रेनू का शव पुलिस को जिस अवस्था में मिला है। उसे देखकर पुलिस की जांच कई दिशाओं में चल रही है। पुलिस के कई सवाल है तो परिवार और जेहटा के ग्रामीणों में सुगबुगाहट।रेनू तालाब के पानी तक पहुंची कैसे,शौच के लिए गई थी तब किसी ने हमला किया बचाव में वह पानी में कूदी और संघर्श के दौरान उसकी जान चली गई। या फिर उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह तालाब में डूब गयी।

