काकोरी इलाके में टिकैत गंज बेता नदी में बरामद किया गया परमेश्वर रावत का शव
लखनऊ।काकोरी के इलाके में टिकैत गंज बेता नदी में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है । मृतक की पहचान परमेश्वर रावत गोला कुवा के रूप में हुई है।परमेश्वर का शव मिलने के बाद लोगो के द्वारा कई प्रकार के सावल उठाए जा रहे है कि,आखिर यह मामला क्या होगा। किसी न परमेश्वर की हत्या की होगी या फिर कोई हादसा हुआ हैं। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में गर्मा-गर्मी का माहौल है।
lucknow
12:01 PM, Aug 26, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।काकोरी के इलाके में टिकैत गंज बेता नदी में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है । मृतक की पहचान परमेश्वर रावत गोला कुवा के रूप में हुई है।परमेश्वर का शव मिलने के बाद लोगो के द्वारा कई प्रकार के सावल उठाए जा रहे है कि,आखिर यह मामला क्या होगा। किसी न परमेश्वर की हत्या की होगी या फिर कोई हादसा हुआ हैं। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में गर्मा-गर्मी का माहौल है।
जमीनी विवाद में हत्या की आशंका
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि,परमेश्वर की हत्या करके उसके शव को टिकैत गंज बेता नदी में फेंका गया है। ताकि,किसी को भी शक न हो की यह हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि,जमीनी विवाद को लेकर परमेश्वर की गई है। किसी ने बडी ही चतुराई से पहले उनकी हत्या की है।
पुलिस मौक पर मौजूद
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि,काकोरी इलाके में टिकैत गंज बेता नदी में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है । जिसके बाद पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हुई। शव की जांच पडताल करके उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ताकि,उसकी मौत की वजह सामने आ सके।