सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में नाले में गिरा मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में नाले में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति की शराब के नशे में नाले से गिरकर ठंड के कारण मौत हो गई। रविवार की सुबह जब नाले में शव को पाया गया। तब पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
lukcnow
3:32 PM, Jan 11, 2026
Share:


नाले में गिरा पडा मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में नाले में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति की शराब के नशे में नाले से गिरकर ठंड के कारण मौत हो गई। रविवार की सुबह जब नाले में शव को पाया गया। तब पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनो का रो— रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुनील कुमार ग्राम टटहा में किराए के मकान में रहने वाले के रूप में सामने आयी है। जो कि, कल्लूपुरवा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी जो सेलिब्रिटी मीडोज में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है। इनके परिवार में पत्नी रीता व दो बेटिया और एक बेटा है। जिनका रो—रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरे परिवार में इस घटना को लेकर मातम छाया है।
हत्या की आशंका पर बेटे ने की जांच की मांग
पुलिस की सूचना पर मौके पर देखने और परिजनों से पूछताछ से ये बताया कि, मृतक शराब ज्यादा पीते थे। जिससे यह प्रतीत होता है कि, उसी की वजह से नशे में गिरने के बाद नाले के पानी और ठंड के कारण मृत्यु हो गई है। मृतक सुशान्त गोल्फ सिटी के टंटहा गांव में पत्नी रीता व दो बेटियों के साथ रहता था। बड़ा बेटा अंकित गांव में रह रहा था। पिता की मौत पर बेटे ने जांच की मांग की है। बेटे का आरोप है कि, ड्यूटी से घर आने के बाद किसी के साथ शराब पीने किसी के बुलावे पर निकले थे। पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की गई है। उसके सर से खून निकल रहा था।

