संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव,ठाकुरगंज क्षेत्र की घटना
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि,युवक ने घंटा घर के पास पेड़ में फंदा डालकर ने फांसी लगाई है। इस घटना को लेकर लोगो की भारी भीड लगी है। पूरे क्षेत्र में युवक के फांसी लगाने से हड़कंप मचा हुआ है।
lucknow
7:00 PM, Aug 29, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि,युवक ने घंटा घर के पास पेड़ में फंदा डालकर ने फांसी लगाई है। इस घटना को लेकर लोगो की भारी भीड लगी है। पूरे क्षेत्र में युवक के फांसी लगाने से हड़कंप मचा हुआ है। युवक के इस तरह पेड से लटके होने की बात ने लोगो के मन में कई सवालो को उठाया है कि,क्या सच में यह सुसाइड केस या फिर किसी की सोची — समझी सादिश है। ऐसा तो नही किसी ने युवक को मारकर पेड से लटका दिया। ताकि,लोगो को लगे कि,युवक ने सुसाइड किया है। लोगो ने जब शव को इस तरह पेड से लटका देखा तो उन्होने तुंरत पुलिस को सुचना दी। जिसके बाद पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौके पर मौक पर मौजूद हुई। पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारा और शव की जांच — पडताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आस — पास के लोगो से युवक के बारे में पूछताछ कर रही है। अभी तक युवक की पहचान नही हो पायी है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की वजह सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कानून कार्यवाही करेगी।