संदिग्ध परिस्थितियो में फंदे से लटका मिला युवक का शव,हत्या का आरोप,मडियांव क्षेत्र की घटना
लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र में रिंग रोड के पास झोपडी में फंदे से लटकता युवक का शव बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। लोगो के बीच युवक के शव मिलने को लेकर बवाल मचाया जा रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई कि,आखिर यह मामला क्या है। आए दिन लोगो के द्वारा आत्माहत्या करने के मामलो को लगातर बढोतरी होती जा रही है। जिसको लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है
lcuknow
3:15 PM, Nov 17, 2025
Share:


संदिग्ध परिस्थितियो में फंदे से लटका मिला युवक का शव सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र में रिंग रोड के पास झोपडी में फंदे से लटकता युवक का शव बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। लोगो के बीच युवक के शव मिलने को लेकर बवाल मचाया जा रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई कि,आखिर यह मामला क्या है। आए दिन लोगो के द्वारा आत्माहत्या करने के मामलो को लगातर बढोतरी होती जा रही है। जिसको लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है।
परिजनो का रो—रोकर हाल बेहाल
युवक की पहचान 19 वर्षीय प्रवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। युवक की मौत को लेकर परिजनो का रो — रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक की मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है। परिजनो के द्वारा युवक की मौत को लेकर आरोप है कि,युवक के द्वारा आत्माहत्या नही की गई है बल्कि किसी ने उसकी हत्या करके उसको पकड से लटका दिया है। ताकि,लोगो को लगे कि,यह आत्माहत्या का मामला है। लेकिन मृतक की मां का कहना है कि,युवक के पास आत्माहत्या करने के लिए कोई भी वजह नही थी। वो आत्माहत्या जैसा कदम उठा ही नही सकता है। इसीलिए यह पक्का है कि,युवक की हत्या की गई है न कि,उसने आत्माहत्या की है।
मौके पर पुलिस हुई मौजूद
घटना की सूचना पाकर मौके पर घटनास्थल पर एसीपी अलीगंज व इंस्पेक्टर मडियां पहुंचे। वहां पर जाकर उन्होने ने देखा कि,युवक का शव पेड से लटाक हुआ है और लोगो के द्वारा युवक की मौत को लेकर कई प्रकार चर्चा हो रही है। पुलिस ने शव को पेड से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने परिजनो ने युवक के बारे मे पूछताछ की। जिसमे मां का आरोप है कि,युवक की हत्या की गई है युवक की मौत की असली वजह सामने नही आयी है। पुलिस का कहना है कि,पोस्टामार्टम रिपोट आने के बाद ही युवक की मौत की सच्चाई सबके सामने आएंगी। अभी फिलहाल मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

