लखनऊ के विकासनगर इलाके में मिला युवक का शव,हत्या की आशंका
लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पाया गया है। बताया जा रहा है कि,मंगलवार की सुबह लगभग 8:22 बजे विकासनगर रोड के किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। शव की हालत को देखते हुए लोगो के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद पूरे इलाके में लोगो के बीच हडकंप मच गया। इस तरह शव के मिलने के बाद डर का माहौल हो गया है ।
lucknow
12:58 PM, Dec 30, 2025
Share:


युवक का शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पाया गया है। बताया जा रहा है कि,मंगलवार की सुबह लगभग 8:22 बजे विकासनगर रोड के किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। शव की हालत को देखते हुए लोगो के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद पूरे इलाके में लोगो के बीच हडकंप मच गया। इस तरह शव के मिलने के बाद डर का माहौल हो गया है ।
मौके पर पुलिस मौजूद
स्थानीय लोगो के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने देखा कि,युवक के सिर पर स्पष्ट रूप से चोट के निशान विद्यमान थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ के बाद युवक की पहचान आयी सामने
घटनास्थल के आस-पास उपस्थित लोगों एवं क्षेत्रीय निवासियों से की गई पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान 50 वर्षीय लाला राम निवासी ग्राम चंदेशुआ,थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। मृतक उपरोक्त स्थान के निकट लाई-चना बेचने का कार्य करता था। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनो के बीच युवक की मौत को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी हुई
पुलिस का कहना है कि,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह सामने आएगी। उसके आधार पर ही इस मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हई है।

