वीडियोहोम
Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/dead body of youth recovered under suspicious circumstances in gosaiganj area chaos among family members

गोसाईगंज क्षेत्र में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद,परिजनो मे मचा को​हराम

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरियामऊ गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि, पूर्व प्रधान बबलू सिंह के बेटे का शव पाया गया है। जिसको लेकर पूरे इलाके मे मातम छाया हुआ है। इस मामले को लेकर ग्रामीणो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। सबके मन मे यही सवाल है कि,अखिर युवक की हत्या किसके द्वारा की गई होगी। जिसको लेकर पूरे गांव मे सनसनी फैली हुई है।

lucknow

4:06 PM, Nov 20, 2025

Share:


गोसाईगंज क्षेत्र में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद,परिजनो मे मचा को​हराम
logo

सुरियामऊ गांव के पूर्व प्रधान बबलू सिंह के पुत्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों बरामद सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरियामऊ गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि, पूर्व प्रधान बबलू सिंह के बेटे का शव पाया गया है। जिसको लेकर पूरे इलाके मे मातम छाया हुआ है। इस मामले को लेकर ग्रामीणो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है। सबके मन मे यही सवाल है कि,अखिर युवक की हत्या किसके द्वारा की गई होगी। जिसको लेकर पूरे गांव मे सनसनी फैली हुई है। युवक की मौत को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है।

दो दिन खेत मे शव बरामद

बताया जा रहा है कि,सुरियामऊ गांव के पूर्व प्रधान बबलू सिंह के बेटे 23 वर्षीय राज प्रताप सिंह मंगलवार को शाम 4 बजे घर से निकले वैवाहिक समारोह में जाने के लिए निकला था। परिवार ने तो बेटे को शादी के समारोह मे जाने दिया था। लेकिन उनका क्या मालूम था कि,उनका बेटा वापस नही आएगा। बल्कि बेटा का शव मिलेगा। पूरे परिवार के पैरे के नीचे से जमीन हट गयी,जब उनको मालूम हुआ कि,उनके बेटा का शव उसके घर से 8 किमी दूर पुस्तैनी खेत में पाया गया है। पूरे परिवार का युवक की मौत को लेकर रो —रोकर बुरा हाल हो गया है। हर किसी की आंखो मे पानी आया जब उन्होने परिवार को तडप — तडप कर अपने बेटे के लिए रोते हए देखा पाया है। युवक का शव मिलने की सूचना परिवार के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को दी गई।

पुलिस ने बतया कि,उनको सूचना मिली कि,एक युवक का शव खेत मे पाया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने शव के आस—पास के इलाके मे खोज की और लोगो से पूछताछ की। पुलिस को युवक के शव पर गला कसने का निशान और कान से खून निकलने का निशान मिला है। इसके अलावा सबसे ज्यादा भयानक बात यह देखने को मिली है कि, मृतक युवक की जैकेट उसके मुंह में भरी मिली। मृतक का मोबाइल उसके पास से नही पाया गया है। पुलिस की युवक की हत्या के मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

परिजनो के द्वारा युवक की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि,युवक को साजिश के साथ मौत के घाट उतारा गया है। युवक के शव की हालत को देखकर परिजनो के द्वारा यही बताया जा रहा है कि,उनके बेटे की किसी के द्वारा हत्या की गई। वही दूसरी ओर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनो के द्वारा पुलिस से अपील की गई कि,उनके बेटे के हत्यारे को छोडा नही जाए। उनके परिवार ने एक बेटे को खोया है और जिसने मे भी उनके बेटे की ह​त्या की है। उसको सख्ती से सजा दी जाए। पुलिस ने परिजनो का आश्वासन दिलाया है कि,उनके बेटे को न्याय जरूर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह सामने आएगी। फिर उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.