लखनऊ में रहीमाबाद कै थुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर मिला दीपक कुमार का शव
लखनऊ में रहीमाबाद कै थुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की खबर से बवाल मचा हुआ है।मृतक के घर वालों ने की शव की पुष्टि कि,जिसके बाद युवक की पहचान बिहार रोहतास निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा हडकंप मचा हुआ है कि,आखिर किस के द्वारा यह सब किए गया है। परिजनों ने शव की पहचान करके पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। युवक की मौत के बाद लोगो के द्वारा बहुत सारे
lucknow
4:34 PM, Sep 13, 2025
Share:


SKETCH BY-GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में रहीमाबाद कै थुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की खबर से बवाल मचा हुआ है।मृतक के घर वालों ने की शव की पुष्टि कि,जिसके बाद युवक की पहचान बिहार रोहतास निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा हडकंप मचा हुआ है कि,आखिर किस के द्वारा यह सब किए गया है। परिजनों ने शव की पहचान करके पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। युवक की मौत के बाद लोगो के द्वारा बहुत सारे सवालो को उठाया जा रहा है। परिजनो का तो रो—रोकर हाल बुरा हो गया है। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक आनंद द्विवेदी ने जीआरपी टीम के साथ जाकर जांच में लगी हुई है। इस मामले को लेकर अभी फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी नही है। पुलिस के द्वारा बस शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और इस मामले को जांच शुरू हुई है।