मछली पालन कर रहे दीपक रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,लखनऊ के दुबग्गा की घटना
लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मछली पालन के तालाब की देख — रेख कर रहे दीपक रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार देर रात मौत हुई है। मंगलवार की सुबह दीपक का शव तालाब पर ही बनी झोपड़ी में चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के भाई ने बताया कि,थोड़ी दूर पर दूसरे स्थान पर रुके भाई ने सुबह झोपड़ी में आकर देखा तो दीपक की मौत की जानकारी हुई।
lucknow
3:49 PM, Sep 2, 2025
Share:


दुबग्गा पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई फोटो सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मछली पालन के तालाब की देख — रेख कर रहे दीपक रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार देर रात मौत हुई है। मंगलवार की सुबह दीपक का शव तालाब पर ही बनी झोपड़ी में चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के भाई ने बताया कि,थोड़ी दूर पर दूसरे स्थान पर रुके भाई ने सुबह झोपड़ी में आकर देखा तो दीपक की मौत की जानकारी हुई। जिसके बाद उसने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। दीपक की हत्या को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई ने देखा तो संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
दशहरी गांव में स्थित तालाब में मछली पालन के लिए गांव के ही सरवन रावत का पट्टा हुआ है। जिसकी देख - रेख सरवन अपने भाइयों व परिजनों के साथ करता है।सोमवार रात को सरवन अपने छोटे भाई 23 वर्षीय दीपक रावत के साथ तालाब पर देख — रेख के लिए गया था। तालाब पर बनी एक झोपड़ी में दीपक रुका था। वहीं थोड़ी दूर बनी दूसरी झोपड़ी में सरवन रुका था। लेकिन सुबह जब काफी देर तक दीपक झोपड़ी से बाहर नहीं निकला। तब सरवन ने जाकर देखा तो दीपक की मौत हो चुकी थी। दीपक के शरीर में मिट्टी लगी हुई थी और उसके गले में पड़ा हुआ लॉकेट भी टूटा हुआ था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि,दीपक की गला दबा कर हत्या की गई है।
इंस्पेक्टर अभिनव ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,मछली पालन कर रहे दीपक रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि,दीपक चार भाई थेे। जिसमें दीपक की अभी तक शादी नही हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर अभिनव के मुताबिक, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।