Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/delivery pickup dcm collided security guard dies accident occurred on outer ring road in bkt area of lucknow 20250710 554

डिलीवरी पिकप डीसीएम के पीछे भिडा,सेक्यूरिटी गार्ड की मौत,लखनऊ के बीकेटी इलाके में आउटर रिंग रोड पर हुआ हादसा

लखनऊ के बख्शी का तालाब इलीके में आउटर रिंग रोड पर रैथा गांव अंडर पास के उपर बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढे पांच बजे खीरी जा रहा पिकप डीसीएम में पीछे से जा टकराया। इस हादसे में पिकप में आगे चालक के बगल बैठे एक सेक्यूरिटी गार्ड धर्मेन्द्र की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि चालक विशाल घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मृतक विलियन कोट कम्पनी मेमोरा छावनी रोड़ लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह ​इस डिलीवरी पिकप में बैठकर अपने घर खीरी जा रहा था।

UTTAR PRADESH

3:50 PM, Jul 10, 2025

Share:

डिलीवरी पिकप डीसीएम के पीछे भिडा,सेक्यूरिटी गार्ड की मौत,लखनऊ के बीकेटी इलाके में आउटर रिंग रोड पर हुआ हादसा
logo

लखनऊ के बीकेटी इलाके में आउटर रिंग रोड पर हादसे में छतिग्रस्त डिलीवरी पिकप सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में आउटर रिंग रोड पर रैथा गांव अंडर पास के उपर बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढे पांच बजे खीरी जा रहा पिकप डीसीएम में पीछे से जा टकराया। इस हादसे में पिकप में आगे चालक के बगल बैठे एक सेक्यूरिटी गार्ड धर्मेन्द्र की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि चालक विशाल घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मृतक विलियन कोट कम्पनी मेमोरा छावनी रोड़ लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह ​इस डिलीवरी पिकप में बैठकर अपने घर खीरी जा रहा था।लेकिन रैथा गांव अंडर पास के उपर एक डीसीएम से हादसे का शिकार हो गया।

रैथा अंडर पास के उपर खडी थी डीसीएम

ग्रामीणों ने बताया कि एक डीसीएम अंडरपास के उपर खडी थी। डिलीवरी पिकप ट्रान्सपोर्टनगर से डिलीवरी लेकर खीरी जा रहा था। इसमें चालक के बगल एक से​क्यूरिटी गार्ड भी बैठा था जो कि अपनी डयूटी खत्म करके अपने घर खीरी जा रहा था। इस हादसे में चालक बराबर बगल का हिस्सा ​डीसीएम की चपेट में आ गया।

आउटर किनारे खडे वाहनों से आए दिन हो रहे हादसे

आउटर रिंग रोड पर किनारे सुबह के समय खडे वाहनो से सडक हादसे बढ रहे है। लम्बी दूरी तय करने वाले चालक अपने वाहन किनारे लगाकर सो जाते है।लेकिन जो दूसरे वाहन सुबह चलते है उनके चालक नींद के आगोश में आकर सुबह इनसे टकरा जाते है। इस सप्ताह के दौरान सैरपुर और बीकेेटी में इस प्रकार से कई हादसे हो चुके है। जिसमें अबतक सात लेागों को अपनी जान से हाथ धोना पडा है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.