डीएम लखनऊ कार्यालय पर खाद विक्रेताओं का प्रदर्शन,प्रदेश में रविवार को बंदी का ऐलान
उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की ताबडतोड छापेमारी के खिलाफ कृषि उत्पाद विक्रेताओं ने शनिवार को मोर्चा खोल दिया है। राजधानी डीएम लखनऊ कार्यालय पर दुकानदारों ने संगठन के पदाधिकारियेां के साथ प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौपा है।
UTTAR PRADESH
3:06 PM, Jun 28, 2025
Share:


डीएम लखनऊ कार्यालय पर खाद विक्रेताओं का प्रदर्शन सौ0 संगठन मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की ताबडतोड छापेमारी के खिलाफ कृषि उत्पाद विक्रेताओं ने शनिवार को मोर्चा खोल दिया है। राजधानी डीएम लखनऊ कार्यालय पर दुकानदारों ने संगठन के पदाधिकारियेां के साथ प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौपा है। इसके साथ ही संगठ ने कहा है कि, शनिवार की शाम संगठन के पदाधिकारी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि,क्षेत्रवार जिन-जिन दुकानदारों ने संगठन की बात ना मानते हुए दुकान खोली या तो उनके यहां मजिस्ट्रेट जांच आ गई या तो कोई कृषि विभाग से पहुंचकर कार्रवाई करने लगा है।
फुटकर विक्रेताओं के समर्थन में आए कई संगठन बंदी प्रभावी
खाद विक्रेता संगठन के समर्थन में शनिवार को कई संगठन आ गए। जिससे विरोध और अधिक बढ चुका है। यहां ऑल इंडिया फर्टिलाइजर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश कृषि संघ ने अपना समर्थन देने की बात कही है। रविवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन बंदी प्रभावी होगी। संगठन की तरफ से सभी जिले के फुटकर विक्रेता इसमें शामिल होंगे। इज्जत व स्वाभिमान से भविष्य में व्यापार करने का रास्ता तय करें। यह लड़ाई संगठन फुटकर विक्रेताओं के सम्मान के लिए लड़ रहा है।
लखनऊ जनपद के फुटकर कृषि उत्पाद विक्रेताओं की बैठक
रविवार 29 जून 2025 को समय 11 बजे लखनऊ के सभी कृषि उत्पाद विक्रेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक बख्शी का तालाब स्थित अस्ती रोड के मिलन लॉन में आयोजित की जाएगी। जनपद के सभी विक्रेता इसमें भाग लेंगे। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।