सैरपुर इलाके के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रो का प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाने की मांग
लखनऊ के सैरपुर इलाके में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र की पिटाई को लेकर सैकड़ों छात्रों के द्वारा प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि,शुक्रवार दोपहर में गुस्साए छात्रों ने सामूहिक रूप से कॉलेज से तहसील की ओर रवानगी की ।छात्रो के द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर पुलिस प्रशासन को जब सूचना मिली। तब बिगड़ते हालतो को देखते हुए कानून प्रशासन अलर्ट हो गया।
lcuknow
5:46 PM, Dec 8, 2025
Share:


सैरपुर इलाके के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रो का प्रदर्शन सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सैरपुर इलाके में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र की पिटाई को लेकर सैकड़ों छात्रों के द्वारा प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि,शुक्रवार दोपहर में गुस्साए छात्रों ने सामूहिक रूप से कॉलेज से तहसील की ओर रवानगी की ।छात्रो के द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर पुलिस प्रशासन को जब सूचना मिली। तब बिगड़ते हालतो को देखते हुए कानून प्रशासन अलर्ट हो गया। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।
छात्रो को रोकने का प्रयास असफल
बताया जा रहा है कि,छात्रो के द्वारा हो रहे प्रदर्शन को लेकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख, भारी पुलिस बल और खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे ने मौके पर पहुँचकर छात्रों को रोका और उन्हें शांत करने की कोशिश को किया। मगर उनकी कोशिश सफल नही हुई। लाखों बार छात्रो को समझाने का प्रयास किया गया। मगर छात्रो में बहुत ही ज्यादा आक्रोश देखने को मिला। जिसको लेकर वो अधिकारियों की समझाइश मानने को तैयार नहीं हैं। छात्रो का प्रदर्शन जारी है और प्रशासन हालात पर कड़ी नज़र बनाए हुए है।
छात्रो में भारी आक्रोश
छात्रो का आरोप है कि, कॉलेज की प्रिंसिपल के द्वारा छात्रो की बहुत ही बुरी तरीके से पिटाई की जाती है। इतनी ही नही केवल बच्चो से स्कल की साफ — सफाई भी करवाई जाती है। छात्रो को कई दिनो तक शिक्षक पढाने के लिए नही आते है। बल्कि छात्रो का कहना है कि,शिक्षक पढ़ाते अच्छा है। मगर प्रिंसिपल की ओर से बहुत ही ज्यादा लापरवाही की जाती है। छात्र सारा दिन खेलते रहते है। लेकिन कॉलेज की प्रिंसिपल को कोई फर्क नही पढता है। जो कि, छात्रो के भविष्य के साथ खेलना जैसा है। छात्रा का अब यही कहना है कि,उन्होने ने बहुत ही बर्दाश्त किया है। अब वो नही सह सकते है। सभी एक ही बात पर आढे हुए है कि,कॉलेज प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाए। वरना यह प्रदर्शन नही रूकने वाला है।

