बुजुर्ग के साथ हुए पेशाब कांड पर सुहेलदेव आर्मी संगठन का प्रदर्शन,काकोरी क्षेत्र की घटना
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बुजुर्ग को पेशाब चटवाने के मामले को लेकर एब बडी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग के साथ हुई घटना को लेकर सुहेलदेव आर्मी संगठन ने पहुंच कर की बुजुर्ग से मुलाकात करते हुए उनको आश्वासन दिया कि,उनके साथ जो भी शर्मनाक घटना हुई उस पर उनको इसांफ दिलाया जाएगा।
lucknow
1:55 PM, Oct 29, 2025
Share:


बुजुर्ग के साथ हुए पेशाब कांड पर सुहेलदेव आर्मी संगठन का प्रदर्शन सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बुजुर्ग को पेशाब चटवाने के मामले को लेकर एब बडी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग के साथ हुई घटना को लेकर सुहेलदेव आर्मी संगठन ने पहुंच कर की बुजुर्ग से मुलाकात करते हुए उनको आश्वासन दिया कि,उनके साथ जो भी शर्मनाक घटना हुई उस पर उनको इसांफ दिलाया जाएगा। पीड़ित बुजुर्ग से मुलाकात के बाद संगठन ने काकोरी थाने में घेराव किया और बुजुर्ग को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आवाज उठाई है।
पीड़ित बुजुर्ग से मुलाकात के बाद संगठन ने किया थाना का घेराव
बुजुर्ग के साथ घटित घटना पर जब पुलिस के द्वारा कोई भी एक्शन नही लिया गया। तब सुहेलदेव आर्मी संगठन ने थाने के बाहर भारी संख्या में धरना प्रदर्शन करके पुलिस के विरोध नारेबाजी लगाई। उनको कहना है कि,बुजुर्ग के साथ पेशाब वाले कांड को लेकर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिसकी वजह से वो लोग प्रदर्शन कर रहे है ताकि,बुजुर्ग को न्याय दिलाया जा सके। उन्होने चेतावनी देते हुए कानून को चुनौती दी है कि,अगर बुजुर्ग के साथ हुई घटना पर कोई सख्त कार्यवाही नही की गई। तो वो इससे भी बडा आंदोलन करेंगे।

