डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थी को मिलेगा
लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खण्ड की उसरना ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि,केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रत्येक गांव और ग्रामीण तक निशुल्क पहुंच रही है।प्रधानमंत्री आवास,मुख्यमंत्री आवास,पेंशन,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि व महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। इन योजनाओं के पात्र किसी भी
lucknow
6:56 PM, Nov 7, 2025
Share:


लखनऊ के बीकेटी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ग्राम चौपाल में जुटे ग्रामीण सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खण्ड की उसरना ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि,केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रत्येक गांव और ग्रामीण तक निशुल्क पहुंच रही है।प्रधानमंत्री आवास,मुख्यमंत्री आवास,पेंशन,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि व महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। इन योजनाओं के पात्र किसी भी प्रदेशवासी को लाभ लेने से कोई नही रोक सकेगा।
प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में होगी ग्राम चौपाल,अधिकारी शिकायत सुनकर करेंगे निस्तारण
केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को बख्शी का तालाब विकास खण्ड़ की उसरना ग्राम पंचायत में आयोजित गांव का विकास केशव आपके साथ ग्राम चौपाल को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि,इसी प्रकार से प्रत्येक ग्राम पंचायत में चौपाल आयोजित करके अधिकारी समस्याएं सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। ग्राम चौपाल आयोजित होने पर ग्रामीण चौपाल में अवश्य जाएं। वहां पर अधिकारियों के सामने अपनी बात जरुर रखें।
गांव की गली ही ग्रामीणों का हाइवे है इसको सही करवाएं जल जीवन अभियंता
जल जीवन मिशन से प्रत्येक के घर पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जा रहा है। योजना के अभियंताओं को बेहद सख्त निर्देश है कि,गांव में ग्रामीण के घर के सामने वाली गली ही उसका हाइवे है। पाइपलाइन एक मीटर नीचे डाली जाए। इसके बाद खोदी गई उसकी गली,सड़क,सीसी रोड़,इंटरलॉकिंग की मरम्मत करवाकर पहले ही भांति सही करवाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिन पंचायतों में मिशन का काम अधूरा है वहां पर काम समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सही करवाया जाए।
जिला विकास अधिकारी लखनऊ ने दिए आवास चयन प्रमाणपत्र
डीडीओ लखनऊ ने इस मौके पर दो प्रधानमंत्री अवास योजना लाभार्थी साहब बख्श और शिखा सिंह को योजना का प्रमाणपत्र दिया गया। इसके साथ ही यहां पर श्याम कुमार मौर्य ने पेंशन,विमला ने पेंशन केवाईसी,रीता ने प्रधानमंत्री आवास योजना,विश्वेसर ने किसान सम्मान निधि,मोहसिना ने मनरेगा काम और नत्थू ने परिवार रजिस्टर नकल की मांग रखी है।इस चौपाल में प्रमुख तौर पर डीसी मनरेगा/उपायुक्त श्रम एवं रोजगार,डीसी डीआरडीए,बीडीओ पूजा पाण्ड़ेय,प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा बख्श सिंह,सुनीत सिंह,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीण शामिल हुए।

