पुलिस उपायुक्त लखनऊ शहर के दक्षिणी जोन में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान में पहुंचे
लखनऊपूरे देश में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जारी अभियान को देखते हुए सीएम योगी भी प्रदेश में बेहद सख्त है।पुलिस और प्रशासन को इसके लिए बेहद ही सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए गए है।लखनऊ के दक्षिणी जोन में पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच शुरु कर दी है।
lucknow
7:03 PM, Dec 1, 2025
Share:


पुलिस उपायुक्त लखनऊ शहर के दक्षिणी जोन में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान में पहुंचे सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊपूरे देश में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जारी अभियान को देखते हुए सीएम योगी भी प्रदेश में बेहद सख्त है।पुलिस और प्रशासन को इसके लिए बेहद ही सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए गए है।लखनऊ के दक्षिणी जोन में पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच शुरु कर दी है।
लखनऊ के बिजनौर इलाके में पुलिस आयुक्त लखनऊ ने देखा अभियान
घुसपैठियों के खिलाफ सोमवार को लखनऊ के बिजनौर इलाके में पुलिस ने अभियान चलाया। यहां पर पुलिस आयुक्त लखनऊ,अमरेंद्र सिंह सेंगर के साथ पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, निपुण अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त,कृष्णानगर रजनीश वर्मा थाना बिजनौर पुलिस टीम के साथ एयरपोर्ट एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आस-पास झुग्गी,झोपड़ियों वाले क्षेत्र में पहुंचे। इन स्थानों पर रह रहे लोगों के आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि चेक किए गए। चेकिंग में प्राप्त डाक्यूमेंट्स में दिए गए पते के सत्यापन के लिए उनके सम्बंधित थाना क्षेत्रों से पत्राचार करके पुष्टि की जा रही है।
अवैध पाए जाने पर होगी कार्यवाही
पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि,लखनऊ पुलिस को जहां जहां ऐसे इनपुट मिल रहे है वहां पर अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के कागजातों की जांच उनका सत्यापन करवा रही है। आसपास के लोगों से भी उनके बारे में जानकारियां मांगी जा रही है। ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी देने वाले के बारे में पुलिस प्राथमिकता से जांच करवाती है। किसी प्रकार के घुसपैठिए को शहर में रहने की अनुमति नही है

