लखनऊ के जानकीपुरम में डायरिया पीडित सरिता ने तोडा दम,अबतक दो लोगों की मौत,100 से अधिक डायरिया का शिकार
लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर सात में डायरिया से डायरिया के मरीजों का मिलना लगातार जारी है। इधर बुधवार की शाम को डायरिया से पीडित एक और मरीज सरिता ने दम तोड दिया। यहां पर अबतक डायरिया से मरने वाले मरीजों की संख्या दो हो चुकी है। बीते शनिवार को 50 वर्षीय राजेश कौशल की डायरिया से मौत हो चुकी है। जबकि वार्ड सात के अलावा भी डायरिया के मरीज मिल रहे है।वहीं दूसरी तरफ राज्य स्वास्थ्य संस्थान की जांच में जानकी
lucknow
6:53 PM, Aug 27, 2025
Share:


डायरिया पीडित 12 वर्षीय सरिता निवासी जानकीपुरम सेक्टर—7 की इलाज के दौरान मौत सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर सात में डायरिया से डायरिया के मरीजों का मिलना लगातार जारी है। इधर बुधवार की शाम को डायरिया से पीडित एक और मरीज सरिता ने दम तोड दिया। यहां पर अबतक डायरिया से मरने वाले मरीजों की संख्या दो हो चुकी है। बीते शनिवार को 50 वर्षीय राजेश कौशल की डायरिया से मौत हो चुकी है। जबकि वार्ड सात के अलावा भी डायरिया के मरीज मिल रहे है।वहीं दूसरी तरफ राज्य स्वास्थ्य संस्थान की जांच में जानकीपुरम के वार्ड—7 का पानी बिलकुल साफ और पीने योग्य पाया गया है। ऐसे में सबसे बडा सवाल यह उठता है कि,जब पानी साफ है और पेयजल सप्लाई व्यवस्था चाक् चौबंद है तो फिर डायरिया यहां पर फैला कैसे ! इस सवाल का जवाब तलाशने में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को पसीने छूट रहे है।
सात दिन में 100 से अधिक डायरिया पीडितों को कराया गया भर्ती
इस माह की 20 अगस्त को डायरिया से पीडित मरीजो का हास्प्टिल आने का सिलसिला जारी हुआ। जानकीपुरम स्थित ट्रामा सेंटर में जब बेड फुल हो गए तो वहां से सात मरीजों को राम सागर मिश्र हासिप्टल भेजा गया। जबकि भर्ती मरीजो का कहना है कि लगभग 20 लोगों का जानकीपुरम ट्रामा से लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा गयाा। जिसके बाद डायरिया ने ऐसे पांव पसारे कि अभी भी स्थिति नियंत्रण से बाहर है। बुधवार को भी यहां पर कई मरीजों को इलाज के लिए सरकारी और निजी हास्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
बलरामपुर हॉस्पिटल में डायरिया पीडित सरिता ने दम तोड दिया
जानकीपुरम सेक्टर—सात में 12 वर्षीय सरिता डायरिया से पीडित थी। जिसे मंगलवार को जानकीपुरम ट्रामा सेंटर से हालात खराब होने पर बलरामपुर हास्पिटल के लिए रिफर कर दिया गया था। वहां पर इलाज के दौरान बुधवार को लगभग चार बजे सरिता ने दम तोड दिया। यहां पर सरिता का बडा भाई अर्जुन भी डायरिया से पीडित है और उसका इलाज चल रहा है। जहां की सरिता रहने वाली है उसके आसपास के कई डायरिया पीडित मरीज अभी भी हास्पिटल में भर्ती है।

राम सागर मिश्र हास्प्टिल में बीते शनिवार को भर्ती डायरिया पीडित एक ही परिवार के तीन लोग सौ0 RExभारत
स्वास्थ्य विभाग का दावा इलाज और सुधार जारी
जानकीपुरम सेक्टर सात का डीएम विशाख जी और सीएमओ की टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद से लगतार पानी सप्लाई और गन्दगी पर एक्शन जारी है। नगर निगम की कई टीमें अपना काम कर रही है। लेकिन फिर भी नए मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। दूसरे एक और मरीज की मौत से जानकीपुरम इलाके में रहने वाले लोगों के अन्दर डर पैदा कर दिया है।