विकलांग ऑटो चालक की गाला रेतकर हत्या,आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
लखनऊ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुजौली चौराहा न्यू जेल रोड से परेहटा जाने वाले मार्ग पर सोमवार की सुबह 10 बजे दिन दहाड़े विकलांग ऑटो चालक का गला रेतकर की हत्या की गई है। आरोपी को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि, मृतक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस मौजूद हुई ।
lucknow
1:17 PM, Sep 1, 2025
Share:


विकलांग ऑटो चालक की गाला रेतकर हत्या सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुजौली चौराहा न्यू जेल रोड से परेहटा जाने वाले मार्ग पर सोमवार की सुबह 10 बजे दिन दहाड़े विकलांग ऑटो चालक का गला रेतकर की हत्या की गई है। आरोपी को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि, मृतक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस मौजूद हुई । इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
परिजनो को रो—रोकर हाल हुआ बेहाल
मृतक की पहचान 26 वर्षीय पवन रावत निवासी गदियाना थाना मोहनलालगंज लखनऊ के रूप में हुई है। पवन एक की ऑटो चालक था। मृतक के परिजन मौके पर आ गए हैं जिनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। फील्ड यूनिट एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हुए। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस मौके पर मौजूद
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,उन्मेदखेड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति की एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। प्रशिक्षु एसीपी अपूर्वा पांडेय, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी फ़ील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि, इसी के गांव का मृतक के पूर्व के परिचित 22 वर्षीय मोहित रावत के द्वारा इसकी हत्या की है। हत्या के कारणों की जानकारी की जा रही है। आरोपी को आलाकत्ल चाकू के साथ हिरासत में ले लिया गया है।