शौच के लिए गयी दिव्यांग युवती से छेडछाड,गिराकर दबा दिया गला,लखनऊ के महिंगवा की घटना
उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब के महिगवां इलाके में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म की एक घटना सामने आयी है। आरोपी ने युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेडछाड किया।पीडिता ने जब आवाज लगाकर शोर मचाया तो उसका गला दबा दिया और पीडिता के साथ मारपीट किया। जिससे उसे चोट आयी है। महिगवा पुलिस ने मेडिकल करवाकर केस दर्ज कर लिया है।
UTTAR PRADESH
2:18 PM, Jul 14, 2025
Share:


दिव्यांग युवती से छेड़छाड़ का स्केच सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब के महिगवां इलाके में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म की एक घटना सामने आयी है। आरोपी ने युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेडछाड किया।पीडिता ने जब आवाज लगाकर शोर मचाया तो उसका गला दबा दिया और पीडिता के साथ मारपीट किया। जिससे उसे चोट आयी है। महिगवा पुलिस ने मेडिकल करवाकर केस दर्ज कर लिया है।
खेत शौच के लिए गयी थी दिव्यांग युवती
पीडिता के पिता का आरोप है कि,दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले गांव के ही रहने वाले पुनीत यादव ने घटना को अंजाम दिया। जब पीडिता ने घर पर आकर इशारे से पूरी बात बतायी। तब पुलिस ने मेडिकल करवाकर केस दर्ज किया।
मारपीट के दौरान पीडिता की नाक का बूंदा गिर गया
पीडिता ने अपने पिता को बताया कि,13 जुलाई को रात खेत में हुई इस घटना के दौरान उसका बूंदा गिर गया। जिसको काफी खोजा गया लेकिन अभी तक नही मिल सका है। थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफतारी का प्रयास किया जा रहा है।