गांव में एक रुपए में कूड़ा उठाने की व्यवस्था देखने पहुचे डीएम विशाख जी
लखनऊ के बख्शी का तालाब ब्लॉक के कठवारा और कुम्हरावा गांव में शुक्रवार को डीएम लखनऊ विशाख जी ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया है।कठवारा में कार्य के प्रति संतुष्ठ नजर आए डीएम ने इसको और अधिक मजबूत करके ग्राम पंचायत की आय को बढाने और आत्मनिर्भर बनाने के मजबूत प्रयास करने की बात कही है जबकि अन्य कुम्हरावा पंचायत में अधूरे केन्द्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने काम पूरा करने
lucknow
7:03 PM, Oct 10, 2025
Share:


एकीक्रत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कठवारा में महिला वर्कर से बात करते डीएम विशाख जी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब ब्लॉक के कठवारा और कुम्हरावा गांव में शुक्रवार को डीएम लखनऊ विशाख जी ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया है।कठवारा में कार्य के प्रति संतुष्ठ नजर आए डीएम ने इसको और अधिक मजबूत करके ग्राम पंचायत की आय को बढाने और आत्मनिर्भर बनाने के मजबूत प्रयास करने की बात कही है जबकि अन्य कुम्हरावा पंचायत में अधूरे केन्द्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने काम पूरा करने के लिए बीडीओ और सचिव को निर्देशित किया ह

एकीक्रत ठोस अपशिष्ट केन्द्र से इनमें तैयारी की जाती है कम्पोस्ट और वर्मी खाद सौ0 RExभारत
लखनऊ की 50 पंचायतों में चल रहा है एक रुपए प्रतिदिन में कूड़ा उठाने का काम
अगस्त माह से एक रुपए प्रतिदिन के खर्च पर ग्राम पंचायतों में घरों से कूड़ा उठाने का कार्यक्रम शुरु किया गया है।इसमें पहले चरण में 50 पंचायतों में यह कार्यक्रम चल रहा है।जिसको बढाकर अब 100 करने की तैयारी है। यही व्यव्स्था कठवारा में संचालित है।पंचायत सचिव दिनेश पाण्डेय ने डीएम को बताया कि,घरों से प्रति माह 30रुपए,दुकानों से 50 और बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जैसे हॉस्टल,रेस्टोरेंट,होटल आदि से 1000 रुपए प्रति माह कूड़ा उठाने का लिया जाता है।कूड़ा छंटाई का काम करने वाली महिलाओं से भी डीएम बातचीत किया तो उन्होने बताया कि,कूड़ों को 20 प्रकार की कटेगरी में अलग किया जाता है।जिसमें वर्मी कम्पोस्ट से लेकर प्लास्टिक कूड़ा आदि है।यहां अन्य पंचायतों से भी कूड़ा लाया जाता है।

यहां पर बनायी गयी वर्मी को 10 रुपए प्रति बैग बेचा जाता है सौ0 RExभारत
वर्मी खाद के पैकेट भरकर होती है बिक्री
कूड़ा—कचरा छांटने वाली महिलाओं ने बताया कि,यहां पर बनायी गयी वर्मी को 10 रुपए प्रति बैग बेचा जाता है। हर्टीकल्चर विभाग ने इस वर्मी की मांग की है। डीएम ने इसके उत्पादन को बढाने और उसकी बिक्री पर और अधिक जोर देने की बात कही है। इसके अलावा प्लास्टिक कचरा छांटकर उसकी मशीन से कटाई इसी केन्द्र की जाती है। इस प्लास्टिक से दाने बनाकर तमाम प्लास्टिक उत्पाद बनाने में प्रयोग किया जाता है। जिसका पैसा ग्राम पंचायत के पास जमा होता है

अपशिष्ट से इनमें तैयारी की जाती है कम्पोस्ट और वर्मी खाद सौ0 RExभारत
कूड़ा —उठाने वाले वाहन और कर्मचारियों की बढ़ेगी संख्या
डीएम के सामने कठवारा बड़ी ग्राम पंचायत होने की वजह से कूड़ा—कचरा उठाने वाले वाहन और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की बात भी ग्रामीणों के द्वारा उठाई गई।डीएम ने यहां पर सचिव और बीडीओ को निर्देशित किया है कि इस व्यवस्था को और मजबूती के साथ चलाया जाए प्रतिदिन कूड़ा उठान की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।इसके लिए कम्युनिटी से लिंक भी रहे जिससे अगर किसी दिन कूड़ा नहीं उठ पा रहा है तो उसे इकट्ठा करके रखा जा सके और दूसरे दिन कूड़ा वहां से उठाया जाए।डीएम ने कहा कि,कार्यक्रम को अत्याधिक प्रभावी बनाकर पंचायत की आय बढ़ाने का काम किया जाए जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें

कुम्हरावा में कूड़ा कचरा प्रबंधन केन्द्र अधूरा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश सौ0 RExभारत
अधूरा मिला कम्हरावा का एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र
कठवारा के बाद डीएम ने कुम्हरावा पंचायत के एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुचे।लेकिन यहां पर व्यवस्था आधी अधूरी मिली। शेड के नीचे कूड़े के बोरों के ढेर जमा पाए गए। न उनकी छंटाई और सफाई करी गयी। इस व्यव्स्था को देखकर डीएम बेहद नाराज हुए। उन्होने बीडीओ पूजा पाण्डेय को अधूरे कार्य समय से पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया

सरकारी जमीन पर कुम्हरावा में प्रापर्टी डीलरों कर दी प्लाटिंग धवस्त करें तहसील अधिकारी सौ0 RExभारत
सरकारी जमीन पर प्लाटिंग ध्वस्त करने के निर्देश
कुम्हरावां में सरकारी जमीन पर प्रापर्टी डीलरों ने प्लाटिंग कर दी। इसकी शिकायत तहसील तक गयी लेकिन शिकायत वहीं दबकर रह गयी। जब शुक्रवार को डीएम कुम्हरावा पहुंचे तो उनके सामने सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग की बात ग्रामीणों ने उठाई। उन्होने तहसीलदार को टीम बनाकर प्लाटिंग ध्वस्त करने के लिए कहा है।