Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/dm visakh ji reviewed the flooded villages of itounja in lucknow

डीएम विशाख जी ने लखनऊ में इटौंजा के बाढ ग्रस्त गांवों का लिया जायजा

लखनऊ डीएम विशाख जी ने सोमवार को इटौजा के बाढ ग्रस्त गांवों में हालात का जायजा लिया है। उन्होने लासा गांव में बाढ कट्रोल रुम बनाने के साथ साथ वहां पर नायब तहसीलदार के नेत्रृत्व में कानूनगो,लेखपाल,सचिव की टीम को कैम्प करने के निर्देश दिए है। जिससे स्थिति की 24 घंटे मॉनीटरिंग की जा सके। पशुओं के लिए चारे का इंतजाम करने के साथ ग्रामीणों की सुविधाओं को भी ख्याल रखा जाए। पशु चिकित्सक और ग्रामीणों की लिए

uttar pradesh

7:15 PM, Aug 11, 2025

Share:

डीएम विशाख जी ने लखनऊ में इटौंजा के बाढ ग्रस्त गांवों का लिया जायजा
logo

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ डीएम विशाख जी ने सोमवार को इटौजा के बाढ ग्रस्त गांवों में हालात का जायजा लिया है। उन्होने लासा गांव में बाढ कट्रोल रुम बनाने के साथ साथ वहां पर नायब तहसीलदार के नेत्रृत्व में कानूनगो,लेखपाल,सचिव की टीम को कैम्प करने के निर्देश दिए है। जिससे स्थिति की 24 घंटे मॉनीटरिंग की जा सके। पशुओं के लिए चारे का इंतजाम करने के साथ ग्रामीणों की सुविधाओं को भी ख्याल रखा जाए। पशु चिकित्सक और ग्रामीणों की लिए आवश्यक दवाओं का इंतजाम किया जाए। सांप से बचाव का इजेक्शन उपलब्ध करवाया जाए।सप्लाई विभाग सरकारी राशन की दुकान पर मोमबत्ती माचिस और राशन उपलब्ध करवाए। मोटरबोट के साथ एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी।

Img

पानी में डूबने लगी फसलें,कई गांवों तक पहुंचा बाढ का पानी

गोमती के उफनाने से बाढ का पानी इटौजा के साथ तटीय गांवों के आसपास फैल रहा है। जिसमें इटौजा के लासा,सुल्तानपुर,बहादुरपुर गांव का इलाका पूरी तरह से चपेट में है। यहां पर केवल लासा और सुल्तानपुर गांव की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। ग्रामीणोें का आवागमन इसी पानी से हो रहा है। पानी बढने की रफतार लगातार जारी है,इसलिए ग्रामीण शशंकित है कि,राततक पैदल आवागमन ठप हो सकता है।

गांवों में बिजली और राशन सप्लाई पर ध्यान दें

बाढ ग्रस्त गांवों में बिजली सप्लाई की व्यवस्था को ध्यान रखने के लिए अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को डीएम ने निर्देश दिए है।सप्लाई विभाग को राशन उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। सरकारी राशन की दुकान पर ग्रामीणों के लिए मोमबत्ती और माचिस के साथ लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

Img

पशुओं के लिए चारा दवाई और सांप के काटे का इंजेक्शन उपलब्ध रखें

डीएम ने बाढ ग्रस्त गावों में दवाओं के साथ मवेशियों का चारा और सांप के काटने पर इंजेक्शन की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। जीवन रक्षक जरुरी दवाएं उपलब्ध करवाएं। जिसमें ग्रामीणों और मवेशी दोनों शामिल है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.