अस्ती क्रासिंग चौराहा पर राजू वेज कार्नर मालिक और लेबरों ने डाला चालक को बेरहमी से पीटा
लखनऊ बीकेटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के अस्ती क्रॉसिंग के पास डाला चालक को दबंगों के द्वारा बेरहमी से थप्पड़ों से पीटा गया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के समय अस्ति रोड पर जाम लग गया। तोडी दूर पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी दबंगों ने चालक की पिटाई जमकर की। पुलिस चौकी के अंदर यातायात पुलिस होने के बाद भी चालक को दबंग थप्पड़ों से मारते रहे।
lucknow
4:05 PM, Sep 21, 2025
Share:


डाला चालक को बेरहमी से दबंगों ने थप्पड़ों से पीटा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ बीकेटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के अस्ती क्रॉसिंग के पास डाला चालक को दबंगों के द्वारा बेरहमी से थप्पड़ों से पीटा गया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के समय अस्ति रोड पर जाम लग गया। तोडी दूर पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी दबंगों ने चालक की पिटाई जमकर की। पुलिस चौकी के अंदर यातायात पुलिस होने के बाद भी चालक को दबंग थप्पड़ों से मारते रहे। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नही लिया गया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि,कैसे दबगो के द्वारा डाला चालक को कितनी बुरी तरह से मारा—पीटा जा रहा था। इस मामले की लोगो के द्वारा निंदा की जा रही है।