चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान ,नशा कर रहा देश का नुकसान — डॉ. टी. पी सिंह
बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र मे बुधवार को चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय के स्वर्गीय शांति देवी सभागार में ऑल इंडिया पयाम -ए- इंसानियत एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति अभियान को चलाने का उद्देय युवा पीढा को बिमारियो और बर्बादी से बचाना है
lcuknow
5:00 PM, Nov 12, 2025
Share:


नशा मुक्ति अभियान में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र मे बुधवार को चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय के स्वर्गीय शांति देवी सभागार में ऑल इंडिया पयाम -ए- इंसानियत एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति अभियान को चलाने का उद्देय युवा पीढा को बिमारियो और बर्बादी से बचाना है क्योकि,कई सारे बच्चे होशियार होने के बावजूद भी नशे की गलत आदत में पड जाने की वजह से अपना जीवन खराब कर लेते है। नशा मुक्ति अभियान के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ टी.पी सिंह ने बताया कि, नशे के प्रयोग से धमनियां सिकुड़ने लगती हैं जिससे हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी तेजी से लोगो के बीच बढ़ रही है। जिसकी वजह से नशा करने वाले लोग अपना ही बल्कि देश का बडा नुकसान कर रहे हैं।
नशा कर रहा है समाज को दूषित
नशा का विरोध के लिए अभियान ने दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई के सिंह ने बताया कि, नशा समाज को दूषित कर रहा है। महाविद्यालय के शोध अधिकारी प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि, नशे पर महाविद्यालय शोध करेगा। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई जाती है। ताकि,नशा की गलत आदत की वजह से कही एक और जिन्दगी खराब होने से बच जाए। क्योकि,नशा करना मानसिक और शारीरिक रूप में बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता हैै। जो एक खुशहाल परिवार को एक मिनट में बर्बाद कर सकता है।
शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संस्था द्वारा किया गया सम्मानित
बताया जा रहा है कि, नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में संस्था के रियाज अहमद एस बी हाशमी, सफीक चौधरी एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया, समन्वयक अधिकारी अजय सिंह भदोरिया, डॉ हृदय नारायण तिवारी, डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी शामिल हुए।सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया एवं छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान से संबंधित सार संग्रह वितरित किए गए।

