नशे में धुत होकर कार चालक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थित अलकापुर सिरोही पेट्रोल पंप के सामने एक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी इतना ही नहीं कर सवार ने एक युवक को भी उड़ा दिया। इसके बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई। इस मामले को लेकर जहांगीरों के द्वारा लंबी भीड़ जमा हो हुई।
lucknow
9:16 PM, Nov 19, 2025
Share:


लोगों के द्वारा जताई गई भारी नाराजगी सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थित अलकापुर सिरोही पेट्रोल पंप के सामने एक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त होकर कर सामान ने कहीं गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी इतना ही नहीं कर सवार ने एक युवक को भी उड़ा दिया। इसके बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई। इस मामले को लेकर जहांगीरों के द्वारा लंबी भीड़ जमा हो हुई।
राहगीरों ने कर सवार को पकड़ा
बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त के द्वारा कई गाड़ी को टक्कर मारने के बाद और युवक को टक्कर मार कर बुरी तरह से घायल करने को लेकर राजगीरों के द्वारा तुरंत ही कर सवार को घेर लिया गया। उसके बाद राजी रोड ने कर सवार की जमकर पिटाई कर दी जिसकी वजह से पूरी सड़क पर जाम लग गया। इस मामले को लेकर चारों ओर हड़कंप मच गया ।जिसको लेकर सनी पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस मौके पर मौजूद
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर घटना स्थल पर मौजूद है। वहां पर जाकर पुलिस ने देखा कि सड़क पर जमकर बवाल मचा हुआ है। राजगीरों के द्वारा कर सवार को पड़कर जमकर पिटाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कर सवार की टक्कर की वजह से युवक बुरी तरह से घायल हुआ पड़ा हुआ है। पुलिस ने पहले घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके बाद पुलिस ने कर सवार युवक को अपने कब्जे में लेकर भीड़ को शांत करवाने के लिए कोशिश की। लेकिन उसे समय माहौल बहुत ही गर्म हो गया था भीड़ पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं थी उनकी आंखों में तो बस कर सवार के प्रति बेहद आक्रोश दिखाई दे रहा था।
पुलिस मामले की जांच कर रही
पुलिस ने कर सवार को अपनी हिरासत में लेकर उसे थाने ले गई उसके बाद नशे में धूत होकर जिन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया था उनके मालिकों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। जिसको लेकर पुलिस उन सभी की शिकायतों को सुन रही है और इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

