मलिहाबाद पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार चोरों के मामलो की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। चोरा के आतंक की वजह से लोगो को रात को तो छोडा दिन को भी सही से नींद नही आती है। इस तरह की स्थिति को लेकर लेागो का कानून पर से विश्वास उठता जा रहा है। बताया जा रहा है कि,कल शनिवार को एक ही रात में चोरों ने अलग —अलग दो जगहों पर घटना को अंजाम दिया।
lucknow
3:25 PM, Sep 14, 2025
Share:


मलिहाबाद पुलिस की लापरवाही के चलते, क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार चोरों के मामलो की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। चोरा के आतंक की वजह से लोगो को रात को तो छोडा दिन को भी सही से नींद नही आती है। इस तरह की स्थिति को लेकर लेागो का कानून पर से विश्वास उठता जा रहा है। बताया जा रहा है कि,कल शनिवार को एक ही रात में चोरों ने अलग —अलग दो जगहों पर घटना को अंजाम दिया। चोर दोनो घर से नगदी और लाखों रुपए का समान लेकर मौके से फरार हो गए।
लोगो की रात की नींद उडी
लोगो का आरोप है कि,मलिहाबाद पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। चोरो की दहशत की वजह से लेागो का जीना हराम हो गया है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी भी कोई खास र्कावाही नही की जा रही है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। लोगो का कहना है कि, आए दिन चोर अपने हाथ — साफ करके चले जाते है। जिसकी वजह से लोगो को बहुत ही भारी नुकसान होता है। लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से चारो का आतंक इतना हो गया है कि,उनको किसी का खौफ नही बचा है।
दोनो पीडित ने लगाई न्याय की गुहार
चोरो ने पहले कुंआरे पुत्र स्व.मथुरा मोहम्मद नगर रहमत मलिहाबाद के घर में चोरी की। उधर बाग में लगे ट्यूबवेल का मोटर,केबल तार और अन्य सामान लेकर चोररफूचक्कर हो गए। जिसके बाद अनिल कुमार रावत नई बस्ती धनेवा मलिहाबाद के वहा चारो ने घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना को लेकर दोनो पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।