दो कारों की टक्कर से बचने में पलटा ई रिक्शा,पांच घायल,सीतापुर हाइवे किनारे बीकेटी में हादसा
लखनऊ के बख्शी का तालाब कस्बे में बृहस्पतिवार की सुबह साढे दस बजे दो कारों की टक्कर से बचने के दौरान एक ई रिक्शा नेशनल हाइवे किनारे पटल गया।इसमें बैठी चालक सहित छह सवारियां घायल हो गई। जिनको इलाज के लिए नजदीकी राम सागर मिश्र हास्प्टिल पहुंचाया गया।
lucknow
6:22 PM, Nov 6, 2025
Share:


बिसवां सीतापुर इलाज के लिए ई रिक्शा से जा रही महिला घायल सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब कस्बे में बृहस्पतिवार की सुबह साढे दस बजे दो कारों की टक्कर से बचने के दौरान एक ई रिक्शा नेशनल हाइवे किनारे पटल गया।इसमें बैठी चालक सहित छह सवारियां घायल हो गई। जिनको इलाज के लिए नजदीकी राम सागर मिश्र हास्प्टिल पहुंचाया गया।
ई—रिक्शा पलटने से घायल महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची निव्या सौ0 RExpressभारत
मड़ियांव से बिसवां महिला को इलाज के लिए लेकर रहे थे परिजन
मडियांव सेमरा गौढ़ी निवासी गणेश ने बताया कि,वह अपनी बीमार बहू उर्मिला का इलाज करवाने के लिए परिवार की महिलाओं पम्मी,उनकी छोटी बच्ची निव्या,मोनी,उर्मिला और चालक कौशल के ई रिक्शा से जा रहे थे। सीतापुर हाइवे पर फलाईओवर के पास दो कारें आमने सामने आपस में टकरा गई। इनसे बचने के दौरान ई रिकशा पलट गया।
हादसों भरा सफर है नेशनल हाइवे 30 का सफर
लखनऊ—दिल्ली नेशनल हाइवे 30 को अगर हादसों का हाइवे कहा जाय तो गलत नही होगा।इस पर जहां कहीं किनारे आबादी अथवा कस्बा है वहां सड़क हादसों की भरमार हो रही है।इन पर ना तो यातायात के नियम विराम लगा पा रहे है और ना ही स्थानीय पुलिस और एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम!सवाल यह है कि,आखिर फिर कौन सा तरीका है जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके।
सड़क हादसे में मासूम बच्चे और महिला ने दम तोड़ा
दो अन्य सड़क हादसों में एक आठ वर्षीय बच्चे कृष्णा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं बीकेटी—कुम्हरावा रोड़ पर पहाड़पुर गांव के पास ट्रक का टायर फटने से एक बाइक सवार महिला गिरकर घायल हो गई। पुलिस और परिजन उसे लेकर आरएसएम हास्प्टिल पहुंचे। जहां पर महिला की मौत हो गई।

