Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/eat bhatte s soil mining permission private plotting and selling in factory two jcbs a dumper caught in mahigwa 20250711 558

ईट भटठे के मिटटी खनन की परमीशन,निजी प्लाटिंग और फैक्ट्री में बेच रहे ,महिगवा में दो जेसीबी,एक डम्पर पकडा गया

लखनऊ के महिंगवा के अतरौरा गांव से ईट भटठे पर मिटटी डालने के लिए परमीशन ली गई थी।लेकिन इसकी आधी मिटटी भटठे पर और बाकी प्राइवेट फैक्ट्री और प्लाटिंग पर बेचा जा रहा था। बख्शी का तहसील प्रशासन को इसकी खबर बृहस्पतिवार की शाम को हुई तो नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय और खनन इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने अतरौरा गांव में छापेमारी किया। यहां पर मौके पर टीम को दो जेसीबी और एक मिटटी भरा डम्पर पकड लिया गया बाकी कई डम्पर मौके से चालक लेकर भाग निकले।

UTTAR PRADESH

12:05 PM, Jul 11, 2025

Share:

ईट भटठे के मिटटी खनन की परमीशन,निजी प्लाटिंग और फैक्ट्री में बेच रहे ,महिगवा में दो जेसीबी,एक डम्पर पकडा गया
logo

लखनऊ के महिंगवा थाने पर सीज किए गए डम्पर और जेसीबी सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महिंगवा के अतरौरा गांव से ईट भटठे पर मिटटी डालने के लिए परमीशन ली गई थी।लेकिन इसकी आधी मिटटी भटठे पर और बाकी प्राइवेट फैक्ट्री और प्लाटिंग पर बेचा जा रहा था। बख्शी का तहसील प्रशासन को इसकी खबर बृहस्पतिवार की शाम को हुई तो नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय और खनन इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने अतरौरा गांव में छापेमारी किया। यहां पर मौके पर टीम को दो जेसीबी और एक मिटटी भरा डम्पर पकड लिया गया बाकी कई डम्पर मौके से चालक लेकर भाग निकले।

दोनो जेसीबी और एक डम्पर किया गया सीज

प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तीनों वाहनों को महिंगवा पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां पर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही पूरी की गई। थाना प्रभारी महिंगवा शिव मंगल सिंह ने बताया कि खनन विभााग और राजस्व मिलकर खोदी गई मिटटी पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करेेगे। उन्होने बताया कि,थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को लेकर पुलिस टीम एक्टिव मोड मे है।

इटौंजा,बीकेटी और सैरपुर में अवैध खनन पर जल्द बडी कार्यवाही

खनन इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने बताया कि महिंगवा में जिस प्रकार से तहसील प्रशासन के साथ मिलकर कार्यवाही की गई है उसी प्रकार इटौंजा,बीकेटी और सैरपुर इलाके में भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा तहसील से लेखपाल टीम अतरौरा में गाटा संख्या आदि की जांच कर विस्त्रत रिपोर्ट आने पर खनन विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.