ईट भटठे के मिटटी खनन की परमीशन,निजी प्लाटिंग और फैक्ट्री में बेच रहे ,महिगवा में दो जेसीबी,एक डम्पर पकडा गया
लखनऊ के महिंगवा के अतरौरा गांव से ईट भटठे पर मिटटी डालने के लिए परमीशन ली गई थी।लेकिन इसकी आधी मिटटी भटठे पर और बाकी प्राइवेट फैक्ट्री और प्लाटिंग पर बेचा जा रहा था। बख्शी का तहसील प्रशासन को इसकी खबर बृहस्पतिवार की शाम को हुई तो नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय और खनन इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने अतरौरा गांव में छापेमारी किया। यहां पर मौके पर टीम को दो जेसीबी और एक मिटटी भरा डम्पर पकड लिया गया बाकी कई डम्पर मौके से चालक लेकर भाग निकले।
UTTAR PRADESH
12:05 PM, Jul 11, 2025
Share:


लखनऊ के महिंगवा थाने पर सीज किए गए डम्पर और जेसीबी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महिंगवा के अतरौरा गांव से ईट भटठे पर मिटटी डालने के लिए परमीशन ली गई थी।लेकिन इसकी आधी मिटटी भटठे पर और बाकी प्राइवेट फैक्ट्री और प्लाटिंग पर बेचा जा रहा था। बख्शी का तहसील प्रशासन को इसकी खबर बृहस्पतिवार की शाम को हुई तो नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय और खनन इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने अतरौरा गांव में छापेमारी किया। यहां पर मौके पर टीम को दो जेसीबी और एक मिटटी भरा डम्पर पकड लिया गया बाकी कई डम्पर मौके से चालक लेकर भाग निकले।
दोनो जेसीबी और एक डम्पर किया गया सीज
प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तीनों वाहनों को महिंगवा पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां पर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही पूरी की गई। थाना प्रभारी महिंगवा शिव मंगल सिंह ने बताया कि खनन विभााग और राजस्व मिलकर खोदी गई मिटटी पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करेेगे। उन्होने बताया कि,थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को लेकर पुलिस टीम एक्टिव मोड मे है।
इटौंजा,बीकेटी और सैरपुर में अवैध खनन पर जल्द बडी कार्यवाही
खनन इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने बताया कि महिंगवा में जिस प्रकार से तहसील प्रशासन के साथ मिलकर कार्यवाही की गई है उसी प्रकार इटौंजा,बीकेटी और सैरपुर इलाके में भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा तहसील से लेखपाल टीम अतरौरा में गाटा संख्या आदि की जांच कर विस्त्रत रिपोर्ट आने पर खनन विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।