त्यौहार की खुशियो के बीच लगा ग्रहण, किराने की दुकान का चोरो ने निकाला दीवाला
सिद्धार्थनगर।बांसी कोतवाली के आजाद चौक के पंतनगर मोहल्ले में त्यौहार की खुशियो के बीच चोरो ने किराने की दुकान को साफ कर दिया। चोरी लगातार बढती जा रही घटनाओ को लेकर लोगो के द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। त्यौहार के समय में ऐसी घटनाओ की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि,किराने की दुकान से 45 हजार रुपए नगद सहित लाखों समान लेकर चोर फरार हो गए।
lucknow
2:56 PM, Oct 17, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। सिद्धार्थनगर।बांसी कोतवाली के आजाद चौक के पंतनगर मोहल्ले में त्यौहार की खुशियो के बीच चोरो ने किराने की दुकान को साफ कर दिया। चोरी लगातार बढती जा रही घटनाओ को लेकर लोगो के द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। त्यौहार के समय में ऐसी घटनाओ की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि,किराने की दुकान से 45 हजार रुपए नगद सहित लाखों समान लेकर चोर फरार हो गए। जिसकी वजह से दुकान के मालिक सुनील कुमार मोदनवाल को बहुत ही ज्यादा नुकसान झेलना पडा है।
दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी किसी काम का नही
दुकान मालिक सुनील कुमार मोदनवाल की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था,लेकिन वो भी काम नही आया। शतिर चोर डीबीआर ही उठा ले गए। बताया जा रहा है कि,सुनील कुमार मोदनवाल का बयान ताला बंद करके घर गए। उसके बाद जब सुबह दकान का समान सामान बिखरा देख तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। दुकान मालिक का बहुत ही बुरा हाल हो गया है। उसका कहना है कि,त्यौहार के समय में इस घटना के बाद उसको बहुत सारी दिक्कतो का सामना करना होगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह व फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
घटना को लेकर जब पुलिस को सचना मिली,तब सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत राय के थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की गई और आस — पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। अभी फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि,जल्द से जल्द चोरो को उनके किए की सजा दी जाएंगी।