तेज रफ्तार के कहर में चली गई बुजुर्ग की जान, शादी के घर पर छाया मातम ,इटौंजा क्षेत्र की घटना
लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर मंडी के पास बुधवार रात को भीषण सडक हादसा होने की खबर सामने आयी है। जिसमे बुजुर्ग की मौत होने की बात बताई जा रही है। हादसो को सिलसिला तो रूकने का नाम नही ले रहा है। जिसकी वजह से लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है। लगातार क्षेत्र मे हो रहे सडक हादसो को लेकर यातायात व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए जा रहे है।
lcuknow
12:51 PM, Nov 13, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर मंडी के पास बुधवार रात को भीषण सडक हादसा होने की खबर सामने आयी है। जिसमे बुजुर्ग की मौत होने की बात बताई जा रही है। हादसो को सिलसिला तो रूकने का नाम नही ले रहा है। जिसकी वजह से लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है। लगातार क्षेत्र मे हो रहे सडक हादसो को लेकर यातायात व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए जा रहे है। तेज रफ़्तार के कहर को रोकने के लिए कई बार लोगो के द्वारा शिकायत की गई है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी एक्शन नही लिया जाता है। जिसकी वजह से खूनी खेल चल रहा है। आए दिन लोगो की जान जा रही है लेकिन प्रशासन मौन बनकर बैठा हुआ है जैसे कि,प्रशासन को कोई फर्क ही नही पडता है।
न्यौता बांटकर घर वापस लौटते समय हादसा
बताया जा रहा है कि,देर रात मानपुर मंडी के पास बेटी की शादी का न्यौता बांटकर घर वापस मृतक परशुराम आ रहे थे। लेकिन लौटते समय अज्ञात कार सवार ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद बुजुर्ग और उनके बेटे की घायल स्थिति को देखते हुए इलाल के लिए राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। लेकिन डाक्टरो के द्वारा बुजुर्ग की हालत को नाजक बनाया जा रहा था और बुजुर्ग ककी की इलाज के दौरान मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज किया जा रहा है।
परिजनो का रो — रोकर हाल — बेहाल
शादी की खुशियों के बीच परशुराम की मौत हो जाने की वजह से पूरे परिवार में शादी की शहनाई के बजाय मौत का मातम मनाया जा रहा है। पूरे परिवार पर तो जैेसे पहाड ही टूट पडा हो। कहा बुजुर्ग बेटे के साथ शादी का कार्ड देने के लिए गए हुए थे। लेकिन किसने सोचा होगा कि,वो कभी भी वापस ही नही आएंगे। इस घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो — रोकर हाल बुरा हो गया है। इस मामले को लेकर पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है।

