बुजुर्ग ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, लखनऊ के पारा क्षेत्र की घटना
लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत खुशलगंज ईदगाह के पास आम की बाग में पेड़ से फंसी का लगाकर बुजुर्ग के द्वारा आत्मात्या की गई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणो में हंगामा मचा हुआ है। इस तरह बुजुर्ग के द्वारा सुसाइड करने को लेकर लोगो के बीच कई प्रकार की बाते हो रही है कि,क्या सच मे बुजुर्ग ने सुसाइड किया है या फिर किसी के द्वारा उसकी हत्या की गई है और हत्या के मामले को छुपाने के लिए सुसाइड दिखाया जा रहा है।
lucknow
11:23 PM, Dec 7, 2025
Share:


बुजुर्ग ने फांसी लगाकर किया सुसाइड सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत खुशलगंज ईदगाह के पास आम की बाग में पेड़ से फंसी का लगाकर बुजुर्ग के द्वारा आत्मात्या की गई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणो में हंगामा मचा हुआ है। इस तरह बुजुर्ग के द्वारा सुसाइड करने को लेकर लोगो के बीच कई प्रकार की बाते हो रही है कि,क्या सच मे बुजुर्ग ने सुसाइड किया है या फिर किसी के द्वारा उसकी हत्या की गई है और हत्या के मामले को छुपाने के लिए सुसाइड दिखाया जा रहा है।
शव मिलने से भय का माहौल
मृतक की पहचान 55 वर्षीय वाहिद खान के रूप में हुई है। जिसका शव आम की बाग के पेड से लटकता पाया गया है। जब लोगो ने शव को देखा तब,उनके पैरो के नीचे से जमीन हट गई। इस तरह शव के मिलने से लोगो के बीच भय का माहौल हो गया है। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र में कई बार लोगो के शव मिल चुके है। लगातार क्षेत्र में ऐसी घटनाओ को लेकर असुरक्षित महसूस किया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को 112 पर कॉल करके शव मिलने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने वहां पर जाकर देखा कि, शव के आस —पास लोगो की भीड जमा हुई है। जिसके बाद भीड को हटाया गया। इसके बाद लोगो की मदद से शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक सुसाइड करने की वजह सामने नही आयी है। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच मे सख्ती से जुटी हुई है।

